• November 27, 2018

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड का पांचवा वार्षिक अधिवेशन

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड का पांचवा वार्षिक अधिवेशन

प्रतापगढ ——— राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ अरनोद का पांचवा वार्षिक अधिवेशन पैन्शनर भवन पर आयोजित किया गया।

अधिवेशन की जानकारी देते हुए स्थानीय संघ सचिव हिरालाल मालवीय ने बताया कि अधिवेशन की अध्यक्षता सहायक जिला कमिश्नर स्काउट भुवनेश्वर प्रसाद भट्ट,मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु भगवान, विशिष्ट अतिथि ,सहायक जिला कमिश्नर गाइड सीमा मीणा ,प्रधानाचार्य राधेश्याम दवे,पैंशनर समाज ब्लॉक अध्यक्ष गौरी शंकर मेहता,आनन्दीलाल ठाकुर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया।अधिवेशन का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना व अतिथियों के स्वागत व स्काउटर रमेश चन्द्र मीणा के शाब्दिक उद्बोधन के साथ हुआ।

अधिवेशन में स्थानीय संघ की वार्षिक गतिविधियों में विभिन्न विद्यालयों की भागीदारी व उपलब्धियों पर सचिव हीरालाल मालवीय ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।सह सचिव मानसिंह देवड़ा ने आय व्यय के ब्योरे के साथ साथ स्काउट गाइड की वर्ष पर्यन्त आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

सहायक जिला कमिश्नर भुवनेश्वर प्रसाद भट्ट ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में स्काउट आन्दोलन की महत्ता,समाजिक गतिविधियों में सहयोग व ब्लॉक के प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गतिविधि का संचालन अनिवार्य रुप से करने के बारे में विभागीय निर्देशों की जानकारी देते हुए चुम्बक के आकर्षण का उदाहरण दिया।पैंशनर अध्यक्ष गौरी शंकर मेहता एवं प्रधानाचार्य वेणी प्रसाद वर्मा ने स्वरचित कविता के माध्यम से सदन को आनन्दित किया।

प्रधानाचार्य राधेश्याम दवे ने कहा कि स्थानीय संघ के पदाधिकारियों व ट्रेनिंग काउंसलरों के सहयोग से प्रत्येक विद्यालय में इस प्रवृति को विस्तृत स्तर पर लागू किया जावे।एबीईओ आनन्दी लाल ठाकुर ने कहा कि चुनाव आयोग ने भी स्काउट गाइड को महत्व देते हुए प्रत्येक बूथ पर चार स्काउट गाइड को सेवाऐ देने के लिए आदेशित किया।

सह सचिव पुष्पेन्द्र मेहता ने विद्यालयों में स्काउट गतिविधि का सफल संचालन,राज्यपाल पुरस्कार व राष्ट्रपति पुरस्कार की जानकारी दी।स्काउटर औकार लाल मीणा ने जनवरी में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली की जानकारी दी।

सीबीईओ विष्णु भगवान ने राज्यपाल पुरस्कार स्काउट गाइड व श्रेष्ट गतिविधि संचालन करने वाले स्काउटरों व गाइडर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मांगी लाल मीणा,बीना शर्मा,डिम्पल मीणा, राधा मीणा, प्रेमलता मीणा, सुरेश मालवीय, मोती लाल मीणा,हरीराम मीणा सहित समस्त संस्था प्रधान,स्काउटर गाइडर व स्काउट गाइड उपस्थित रहे।माँडल स्कूल की गाइड द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया व संचालन भरतलाल खींची व छगनलाल रैदास ने किया।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply