- August 8, 2015
राजस्थान में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी जावे – सांसद पाली
जयपुर -पाली के सांसद श्री पी.पी.चौधरी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान राजस्थान में लंबित स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के माध्यम् से देशभर में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा को भी अत्याधिक महत्व दिया गया है।
इस सम्बन्ध में राजस्थान सरकार द्वारा जोधपुर/जयपुर व अजमेर मेडिकल कॉलेज में सुपरस्पेस्लिटी अवस्थापनों के लिए 280.24 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर केन्द्र सरकार को एक मार्च, 2015 को भिजवाया जा चुका है।
श्री चौधरी राजस्थान सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को जल्द से जल्द स्वीकृृत करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ आमजन तक पहुंचाया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में 80 मेडिकल कॉलेजों में इस योजना कपो तहत सुपर स्पेस्लिटी ब्लॉक स्वीकृृत किया जाना है।