- April 10, 2020
राजस्थान में कोई भी नागरिक भूखा ना सोए
प्रतापगढ़ —— राजस्थान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत मुख्यमंत्री के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, जिला कांग्रेस कमेटी प्रतापगढ़ , विधायक रामलाल मीणा के निर्देश कोई भी नागरिक भूखा ना सोए की पालना करते हुए प्रतापगढ़ जिला महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक प्रवीण कुमार जैन व युवा जिला संयोजक मोहित भावसार व बीवीजी ग्रुप,प्रतापगढ़ के सहयोग से प्रतापगढ़ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में 500 के लगभग भोजन के पैकेट जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किए जा रहे हैं शादी 7 जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन सामग्री व आवश्यक सामग्री भी वितरित किया जा रहा है इसी के तहत पीपलखूंट ब्लॉक के ब्लॉक संयोजक व ब्लॉक कोषाध्यक्ष पिंकेश पटवा उनकी टीम द्वारा ग्राम पंचायत पंडावा ,दतियार, गामदा, लामाडाबरा ,पुंजागांव और मेहंदी खेड़ा में 140 के लगभग राशन की किट का वितरण किया गया ।
वैश्विक महामारी कोरोना कोविड 19 वायरस के चलते पीपलखूंट प्रधान अर्जुनलाल निनामा एवं महात्मा ग़ांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक सहसयोंजक व कांग्रेस संग़ठन महामन्त्री प्रदीप सेठ ने उपखण्ड क्षेत्र पीपलखूंट के दोनों जनजाति बालक , बालिका आश्रम छात्रावासो में बने क्वांरटाइन सेन्टर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहाँ दूसरे राज्य व जिलों से आये कुल 126 नागरिकों की कुशलक्षेम पूछी । और सभी से क्वारंटाइन का सही से पालन करने का निवेदन किया l इस दौरान उपखण्ड के सभी प्रशासनिक अधिकारीगण व चिकित्सक टीम मौजूद रही | इसके बाद प्रशासन की निगरानी में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं व जनसेवकों के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध करवाने के लिए तैयार भोजन सामग्री के किट का वितरण किया।
साथ ही गांव के जागरूक नागरिकों के साथ मुलाकात कर महामारी का फैलाव रोकने के लिए चल रहे लाॅकडाउन में ग्रामीणों को जागरूक करते रहने की अपील की। पीपलखूंट कस्बे में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कर रहे दुकानदारों से यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा सजग रहने का आग्रह किया ।
इस अवसर पर प्रतापगढ़ जिला युवा संयोजक मोहित भावसार ने कहा कि कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए हमें अपने घरों में ही रहना है हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है हाथों को अच्छे से धोएं और सफाई का पूरा ध्यान रखें और ऐसे कोई लक्षण पाए जाते हैं जिसे खांसी सर्दी जुखाम बुखार और तुरंत डॉक्टर को क्या जिला चिकित्सालय में अवगत कराएं ऐसे समय में हमें कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए इस वैश्विक महामारी के कारण सभी किसी को घबराना नही है ,इसी किसी भी व्यकि को कहीं भी आवश्यक सामग्री व राशन सामग्री या भोजन की आवश्यकता हो माहत्मा गांधी जीवन दर्शन समिति ,प्रतापगढ़ को अवगत करावे सुहागपुरा टीम ब्लॉक संयोजक व ब्लॉक कोषाध्यक्ष पिंकेश बटवा के साथ सुहागपुरा सरपंच प्रभु लाल मीणा ब्लाक महासचिव भरत पारगी ईश्वर मालवीय हरीश मीणा हरीश मीणा मोटीखेड़ी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता सहयोग में रहे वहीं प्रतापगढ़ महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के साथ बीबीजी ग्रुप व सहयोगी नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर और उनकी टीम है जो दिन रात आवश्यक और जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा में लगा हुआ है ।