• March 7, 2018

राजस्थान पिछड़ा वर्ग -(संशोधन) विधेयक, 2018 पारित

राजस्थान पिछड़ा वर्ग -(संशोधन) विधेयक, 2018 पारित

जयपुर——— राज्य विधानसभा ने बुधवार को राजस्थान पिछड़ा वर्ग (राज्य की शैक्षिक संस्थाओं में सीटों और राज्य के अधीन सेवाओं में नियुक्तियों और पदों का आरक्षण) (संशोधन) विधेयक, 2018 ध्वनिमत से पारित कर दिया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने विधेयक को सदन में प्रस्तुत किया। विधेयक पर हुई बहस का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने राज्य के हितों के लिए संकल्पित है। यह विधयेक सामाजिक न्याय के सिद्धांत को ध्यान में रखकर लाया गया है।

उन्होंने बताया कि आरक्षण पर गठित विभिन्न आयोगों द्वारा 5 जातियों (बंजारा/बालदिया/लबाना, गाडिया लोहार/गाडोलिया, गूजर/गुर्जर, राईका/रैबारी/देबासी, गडरिया/गाडरी/गायरी) को घुमन्तू तथा अर्धघुमन्तू माना गया है। इन जातियों को आरक्षण देकर शैक्षिक एवं सामाजिक न्याय देना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि समाज के समग्र विकास के लिए आर्थिक पिछड़ा वर्ग को भी अवसर मिलना चाहिए।

इससे पूर्व राज्य विधानसभा ने राजस्थान पिछड़ा वर्ग (राज्य की शैक्षिक संस्थाओं में सीटों और राज्य के अधीन सेवाओं में नियुक्तियों और पदों का आरक्षण) (संशोधन) अध्यादेश, 2017 को अस्वीकार करने के विधायक श्री घनश्याम तिवाडी के परिनियत संकल्प को ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया।

इससे पहले सदन ने विधेयक को जनमत जानने हेतु परिचालित करने के प्रस्ताव को ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply