- November 30, 2022
राजस्थान दुर्घटना बीमा योजना : मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की राशि के चेक
जयपुर——- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने राजस्थान दुर्घटना बीमा योजना के तहत तीन मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की राशि के चेक सौंपे।
श्री जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार पारदर्शितापूर्ण ढ़ंग से कार्य कर कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभांवित कराने का निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने राजस्थान सहकारी दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की बीमा दावा राशि के चैक सौंपे।
उन्होंने बताया कि इस योजना में बैंक के ऎसे ऋणी सदस्य जिसमें ऋणी की दुर्घटना में मृत्यु हो गई है, ऎसे प्रत्येक परिवार को 10-10 लाख रुपये की बीमा सहायता अलवर दी सैन्ट्रल-कॉआपरेटिव बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने बताया कि बानसूर पंचायत समिति के श्योराज की दुर्घटना में मृत्यु होने पर नॉमिनी कृष्णा देवी, लक्ष्मणगढ़ के बुध सिंह की नॉमिनी कमलेश एवं नीमराना के दौलतराम की नामिनी र्उमिला को 10-10 लाख रुपये के चैक सौंपे गए।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सहकारी बैंक के द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अलवर जिले के किसानों को लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा वर्ष में एक लाख 25 हजार किसानों को लगभग 750 करोड़ रुपये का बिना ब्याज फसली ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बैंक द्वारा लगभग 19 हजार नये किसानों को फसली ऋण दिया जायेगा।
बैंक द्वारा 5 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में तथा 27 अन्य ग्राम सेवा सहकारी समिमियों में कस्टम हायरिंग सेन्टर खोले गये हैं। इस योजना के तहत समिति के क्षेत्रीय किसानों को सस्ती दर पर कृषि उपकरण किराये पर उपलब्ध करवाये जाते हैं।
इस योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक समिति को 8 लाख रुपये की वित्तीय सहायता बजट के माध्यम से दी जाती है। उन्होंने बताया कि विगत चार वर्षों में सहकारिता विभाग द्वारा 20 से अधिक नयी समितियों का गठन किया गया है। जिन समितियों में गोदाम नहीं है, उनमें राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत गोदामों का निर्माण करवाया जा रहा है।