• March 29, 2017

राजस्थान दिवस समारोह-ऊंटों के दल, पुलिस के डॉग स्कवॉड का मनमोहक दृश्य

राजस्थान दिवस समारोह-ऊंटों के दल, पुलिस के डॉग स्कवॉड का मनमोहक दृश्य

जयपुर—– मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजस्थान दिवस समारोह के तहत मंगलवार को यहां जेडीए पोलो ग्राउण्ड पर आयोजित बीएसफ एवं राजस्थान पुलिस के टैटू शो के दौरान होर्स शो, डॉग शो एवं बीएसफ के ऊंटों के कतरब देखे।

टैटू शो की शुरूआत राजस्थान पुलिस के घुडसवारों द्वारा दिखाए गए करतबों से हुई। श्रीमती राजे ने घुडसवार मंगेज सिंह, राकेश, महेश कुमार एवं बबलूराम द्वारा टेंट पेगिंग के व्यक्तिगत एवं समूह इवेंट तथा घुडसवार जवानों वीरेन्द्र सिंह, मुकेश एवं भागचंद द्वारा अपने प्रशिक्षित घोड़ों के साथ दिखाए गए बाधाएं पार करने के करतबों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। 1

राजस्थान पुलिस के डॉग स्कवॉड के प्रशिक्षित बेल्जियन मलिन इस डॉग चार्ली एवं डेल्टा ने सलीके के साथ मंच तक आकर श्रीमती राजे का पुष्प गुच्छ के साथ अभिवादन किया। बेजुबान जानवर के स्वागत के इस अंदाज को देखकर मुख्यमंत्री अभिभूत हो गईं। स्कवॉड में शामिल काइजर एवं टाईगर ने भी हर्डल जम्प, रस्सी पर संतुलन, लूट की घटना का पता लगाने में सूंघने की क्षमता के प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया।

करतबों का समापन श्रीमती राजे को डॉग स्कवॉड द्वारा अपने अंदाज में किए गए अभिवादन के साथ हुआ। राजस्थान पुलिस की महिला ट्रेनी कॉन्स्टेबल द्वारा किए गए लेजियम नृत्य ने भी अतिथियों का मन मोह लिया।

डिप्टी कमाण्डेंट श्री कुलदीप सिरवी के नेतृत्व में बीएसएफ के ऊंटों के दल द्वारा दिखाए गए कतरबों ने सभी को प्रभावित किया। शुरूआत में ऊंट संग्राम ने दोनों पैर जमीन पर टिकाकर मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों का अभिवादन किया। कैमल माउण्टेड बैण्ड की मधुर धुनों के बीच तीन, छह और बारह की संख्या में ऊंट सवारों की टोलियों द्वारा लहरिया फॉर्मेशन में की जा रही क्रॉसिंग से नजारा देखते बन रहा था।

ऊंटों द्वारा बनाए गए गोला, जलेबी आकृति एवं चक्रव्यूह निर्माण एवं पीपल के पत्ते की आकृति बनाने जैसे प्रदर्शनों का उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया। बीएसएफ जवानों द्वारा दिखाए गए एक्रोबेटिक्स की भी दर्शकों ने जमकर सराहना की। बॉर्डर आउट पोस्ट ऑर्केस्ट्रा द्वारा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के बिना दी गई प्रस्तुति भी काबिले तारीफ थी।

श्रीमती राजे ने बीएसफ के ऊंट दल द्वारा दी गई प्रस्तुतियों पर तालियां बजाकर सीमा प्रहरियों की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम के बाद श्रीमती राजे पोलो ग्राउण्ड मैदान में जाकर बीएसएफ जवानों से भी मिलीं।

इस अवसर पर पर्यटन, कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा, मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद की सदस्य श्रीमती मीरा महर्षि, अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन श्री एन सी गोयल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ. पी. गल्होत्रा, एडीजी ट्रेनिंग श्री नंदकिशोर, एडीजी क्राइम श्री पी. के. सिंह एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply