• November 23, 2020

राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार—-आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर

राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार—-आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर

जयपुर—- ऊर्जा के दक्ष संसाधनों को अपनाकर अथवा कुशल प्रबंधन या ऊर्जा के गैर परम्परागत स्रोतों आदि अन्य उपायों से ऊर्जा की बचत करने वाले प्रदेश के व्यक्तियों, उद्यमियों, राजकीय कार्यालयों आदि को राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 14 दिसम्बर, 2020 को ‘‘राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (रीका अवार्ड)’’ से नवाजा जावेगा।

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में अक्षय ऊर्जा के विकास, अनुसंधान एवं जनहित में इसके व्यापक प्रचार-प्रसार एवं उपयोग के जरिये ऊर्जा की बचत को प्रोत्साहित किए जाने हेतु राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम भारत सरकार के ‘‘नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्राालय की नोडल एजेंसी’’ तथा ‘‘ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (ब्यूरो ऑफ एनर्जी)’’ का राज्य नामित अभिकरण (स्टेट डेमिग्नेटेड एजेंसी) है।

डॉ. अग्रवाल के अनुसार यह पुरस्कार श्रेणीबद्ध रूप में, यथा उद्योग, भवन, सरकारी कार्यालय, नगर निकाय, एनर्जी ऑडिटर, एनर्जी क्लब, व्यक्ति, अभिनव, सुझाव प्रदाता आदि, जिनके द्वारा प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से ऊर्जा की बचत की गई हो, अथवा ऊर्जा संरक्षण के सुझाव प्रदान किए गए हो को राज्य स्तरीय ‘‘11वें राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2020’’ से सम्मानित किया जावेगा।

डॉ. अग्रवाल द्वारा यह भी अवगत करवाया गया है कि इन पुरस्कारों हेतु अब तक लगभग 50 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता के मध्यनजर इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि को 20 नवम्बर से बढ़ाकर 30 नवम्बर, 2020 कर दिया गया है।
ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार विजेताओं का चयन ऊर्जा दक्ष एवं ऊर्जा संरक्षण विशेज्ञजों की एक उच्चस्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा ।

इच्छुक आवेदक अपने आवेदन-पत्रा https://energy.rajasthan.gov.in पर प्रेषित कर सकते हैं।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply