- December 17, 2015
राजस्थान आर्थिक स्वावलंबी राज्यों की श्रेणी में – राजेन्द्र राठौड़
जग मोहन ठाकन (चूरू) -17 दिसंबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान राज्य आर्थिक स्वावल बी बनने के साथ ही पिछड़ेपन के कलंक को मिटाकर विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा हो रहा है।
चिकित्सा मंत्री गुरुवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में 101 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित राजकीय स प्रेक्षण एवं किशोर गृह के लोकार्पण समारोह को स बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विपरित आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद राजस्थान में विकास के नये आयाम स्थापित किये जा रहे है तथा हाल ही में राज्य सरकार द्वारा 19 हजार करोड़ रुपये के नये प्रस्तावों को मंजूरी देकर रोजगार एवं राजस्व आय के मार्ग प्रशस्त किये गए हैं।
उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित इन महत्ती योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि पात्र व जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान राज्य वर्तमान में मु यमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए अग्रसर है, आगामी वर्षों में राज्य की विकास के क्षेत्र में बेमिशाल तस्वीर सामने आएगी।
इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि इस राजकीय किशोर गृह के निर्माण से जिले में अपेक्षित, लावारिश, अपचारी एवं अपराध की दुनिया में लिप्त बच्चों का पुनर्वास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों की विकास यात्रा के तहत राज्य सरकार द्वारा जिले में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, विद्द्युत, पेयजल योजनाओं सहित न्याय आपके द्वार एवं सरकार आपके द्वार कार्यक्रमों के जरिये आमजन को राहत प्रदान की गई है।
समारोह में चिकित्सा मंत्री ने राज्य सरकार के तत्वावधान में उद्योग विभाग चूरू की ओर से वर्ष 2010-11 के लिए जिले के उत्कृष्ट उद्यमी सरदारशहर निवासी पुरूषोतम जेसनसरिया को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ती पत्र भेंटकर स मानित किया।
जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि जिला मुख्यालय पर निर्मित राजकीय किशोर गृह में 18 वर्ष तक की आयु के अपचारी बच्चों के जीवन में सुधार लाने के महत्ती प्रयास किये जायेंगे। चूरू नगर परिषद सभापति विजय कुमार शर्मा ने कहा कि जिले में बाल शिक्षा एवं बाल अधिकारों की जानकारी प्रदान की जाकर बच्चों को जागरुक किया जायेगा।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने विभाग की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि पालनहार योजनान्तर्गत जिले में अपेक्षित व अपचारी बच्चों का पुनर्वास किया जायेगा।
समारोह में जिला कलक्टर अर्चना सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार, तहसीलदार, नगर परिषद उप सभापति अनवर थीम, डॉ. वासुदेव चावला, चन्द्राराम गुरी, विक्रमसिंह कोटवाद, श्रीमती संतोष मासूम सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित थे। समारोह का संचालन डॉ. मनोज शर्मा योगाचार्य ने किया।
इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री ने नि:शुल्क राष्ट्रीय आपातकालीन 24 घंटे संचालित चाईल्ड लाईन – 1098 द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा जिले में 1098 द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
सांख्यिकी भवन का उद्घाटन
इससे पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कलेक्ट्रेट परिसर के पास सांख्यकी भवन का लोकार्पण किया। उद्घाटन समारोह में आर्थिक एवं सांख्यकी निदेशालय जयपुर के संयुक्त निदेशक कुलदीप भटनागर ने चिकित्सा मंत्री एवं जिला कलक्टर अर्चना सिंह को ”सम फेक्ट्स अबाऊट राजस्थान-2015″ पुस्तिका भेंट की। इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार सहित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व सहायक निदेशक प्रकाश चन्द्र सोनी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार आया है साथ ही भामाशाह योजना के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को राजकीय व निजी चिकित्सालयों में नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही है। अब गरीब व्यक्ति प्रदेश के निजी अस्पतालों में अपना ईलाज मु त करवा सकता है।
राठौड़ गुरुवार को वार्ड न बर 8 में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लोकार्पण समारोह में मु य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चूरू में आरोग्य राजस्थान व भामाशाह योजना के माध्यम से बड़ी सं या में लोग लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार, मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी, डॉ. सुनिल जांदू, विक्रम सिंह कोटवाद सहित संबंधित अधिकारिगण एवं आमजन उपस्थित थे।
”सच होते सपने – पूरे होते सपने” प्रदर्शनी का उद्घाटन
चूरू, 17 दिसंबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने वर्तमान राज्य सरकार की विकास यात्रा के दो वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष में गुरुवार को सूचना केन्द्र में आयोजित ”सच होते सपने – पूरे होते वादे” प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
चिकित्सा मंत्री ने सूचना एवं जनस पर्क कार्यालय, चूरू द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा गत दो वर्षों में राजस्थान के पिछड़ेपन के कलंक को मिटाकर विकास के नये आयाम स्थापित किये गये है। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि विकासात्मक प्रदर्शनी का अवलोकन कर आमजन राज्य एवं चूरू जिले में हुए विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते हैं।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर जिला कलक्टर अर्चना सिंह ने कहा कि गत दो वर्षों में जिले में हर वर्ग को लाभान्वित करने के साथ-साथ सरकार आपके द्वार, न्याय आपके द्वार एवं राजस्थान स पर्क पोर्टल जैसे महत्ती कार्यक्रमों के जरिये गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को राहत प्रदान की गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजपाल सिंह ने कहा कि विकासात्मक प्रदर्शनी में गत दो वर्षों में हुए महत्ती विकास कार्यों के साथ ही जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किये गए महत्ती विकास कार्यों का खूबसूरती से प्रदर्शन किया गया है, जो आमजन के लिए उपयोगी साबित होगा।
इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, चूरू नगर परिषद सभापति विजय कुमार शर्मा, मु य कार्यकारी अधिकारी अवधेश सिंह, उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार, डॉ. वासुदेव चावला, चन्द्राराम गुरी, विक्रमसिंह कोटवाद, बसन्त शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
जिला सूचना एवं जनस पर्क अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनी आमजन के लिए 20 दिस बर तक प्रात: 10.30 बजे से सायं 6 बजे तक नि:शुल्क अवलोकनार्थ रहेगी।
—
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान————-चिकित्सा मंत्री—————— चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि मु यमंत्री जल स्वावल बन अभियान के तहत जिले में जल स्वावल बन, जल संचयन एवं जल संवद्र्घन जैसे महत्ती कार्यों को जन आन्दोलन का रूप दिया जाकर आमजन को जल की जीवन में महत्ता के प्रति जागरुक किया जायेगा।
चिकित्सा मंत्री गुरुवार को जिला परिषद सभाकक्ष में आयोजित मु यमंत्री जल स्वावल बन अभियान संबंधी बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत महाराष्ट्र राज्य की तर्ज पर प्रथम चरण में जिले की 7 पंचायत समिति मु यालयों एवं 21 गांवों को वाटर शेड कार्यक्रम से जोड़ा जायेगा तथा जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए कारगर प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में बरसाती पानी का अभाव रहता है, इस दृष्टि से टांकों का निर्माण एवं संवद्र्घन किया जायेगा ताकि पर्याप्त जल संचयन किया जा सके। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में एकत्रित गंदे पानी की निकासी एवं उस पानी को खेती के लिए उपयोगी बनाने के लिए अभियान के तहत महत्ती प्रयास किये जायेंगे।
चिकित्सा मंत्री ने जिला परिषद के मु य कार्यकारी अधिकारी अवधेश सिंह को निर्देशित किया कि वे जिले में ग्रामसभाओं, पंचायत समितियों एवं साधारण सभा की विशेष बैठकें आयोजित कर आमजन को जल स्वावल बन की महत्ता के प्रति जागरुक करें। उन्होंने कहा कि अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए ग्रामीणों के महत्ती सुझावों केा प्राथमिकता दी जाए तथा स्वयंसेवी संगठनों एवं भामाशाहों का भी सहयोग लिया जाए।
प्रभारी मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने जिले में वाटर शेड कार्यक्रम के प्रभारी महेन्द्र कुमार से मु यमंत्री जल स्वावल बन अभियान की बेहतर क्रियान्विति के लिए तैयार की गई कार्ययोजना की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि अभियान के तहत ग्रामीणों की मंशानुसार खेतों में टांकों का निर्माण, व्यक्तिगत कुण्डों का निर्माण, गोचर भूमि में जोहड़ निर्माण, पुराने टांकों एवं जोहड़ों का जीर्णाेद्घार जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि अभियान का मु य उद्देश्य प्राकृतिक जल संसाधन प्रबंधन कर गांव को जल आत्मनिर्भर बनाना एवं भू-जल स्तर में वृद्घि कर सिंचाई क्षेत्रफल को बढाना है। उन्होंने कहा कि अभियान की महत्ता के मद्देनजर स्वयंसेवी संगठनों, नवयुवक मंडलों, विद्यालय कमेटियों, एनसीसी, एनएसएस का महत्ती सहयोग लिया जाए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अर्चना सिंह ने कहा कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए गांवों में कमेटियों का निर्माण कर नये एवं पुराने जल स्त्रोतों की मर मत करने एवं गांवों में जोहड़ व टांकों के निर्माण के लिए जनचेतना जागृत की जायेगी।
बैठक में तारानगर विधायक जयनारायण पूनियां, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, मु य कार्यकारी अधिकारी अवधेश सिंह, विक्रमसिंह कोटवाद, वाटरशेड, वन, पेयजल, चिकित्सा, कृषि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।