- August 24, 2015
राजसमन्द : गरीबों के बीमा प्रीमियम के लिए एक दिन का वेतन :: पासपोर्ट शिविर एक सराहनीय प्रयास
जयपुर – प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना का लाभ जन-जन को दिलाने के लिए राजसमन्द जिले ने अभिनव पहल की है। जिला कलेक्टर श्री कैलाश चन्द वर्मा ने बताया कि जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के लिए बीपीएल एवं जीरों बैंलेंस वाले गरीबों के बीमा का प्रीमियम जमा करवाने के लिए अपने एक दिन का वेतन देंगे।
जिला कलेक्टर ने शनिवार को जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी एवं प्रभारी सचिव कुलदीप रांका के समक्ष जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में यह प्रस्ताव दिया। इस पर बैठक में उपस्थित सभी राजपत्रित अधिकारियों ने सहमति व्यक्त की। प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने इस पहल की सराहना की।__________________________________________________________________
उदयपुर में पासपोर्ट शिविर एक सराहनीय प्रयास – – गृह मंत्री
जयपुर – गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने आमजन को पासपोर्ट बनवाने में आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए शनिवार को उदयपुर के सूचना केन्द्र में दो दिवसीय पासपोर्ट शिविर का शुभांरभ किया।
श्री कटारिया ने उदयपुर संभाग के लोगों के लिए इस शिविर को उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रतिवर्ष बनने वाले कुल पासपोर्ट्स का सातवां हिस्सा उदयपुर संभाग के निवासियों का होता है। ऐसे में विदेशों में रोजगार के लिए जाने वाले लोगों व अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष पासपोर्ट बनाने में आने वाली परेशानियों से निजात दिलाने में इस शिविर का महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में केन्द्रीय विदेश मंत्री ने उदयपुर से जयपुर नियमित फ्लाईट तथा उदयपुर मुख्यालय पर भी पासपोर्ट कार्यालय स्थापित करने की घोषणा की थी, जिसमें से जुलाई से नियमित फ्लाईट तो प्रारंभ हो गई है, वहीं पासपोर्ट कार्यालय भी जल्द ही प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह से दिल्ली से उदयपुर के लिए इंडिगो की फ्लाईट भी शुरु हो रही है। उन्होंने पासपोर्ट कार्यालय की स्थापना के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
समारोह में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्री विवेक जेफ ने पासपोर्ट शिविर की गतिविधियों से अवगत कराते हुए बताया कि अब तक यहां पर तीन शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट निर्माण की ऑनलाईन प्रक्रिया बहुत ही सरल है और इसमें एजेंटों का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने बताया कि शिविर में दो दिनों की अवधि में कुल 350 पासपोर्ट बनाए जाएंगे।
आरंभ में नगर निगम महापौर श्री चंद्रसिंह कोठारी ने उदयपुर से अब तक 27 हजार से अधिक पासपोर्ट तैयार करने की सराहना की और कहा कि पासपोर्ट कार्यालय के लिए पंचवटी स्थित सामुदायिक भवन को नि:शुल्क उपलब्ध करा दिया गया है।
इस अवसर पर विधायक श्री फूलसिंह मीणा, श्री नानालाल अहारी, महापौर श्री चन्द्रसिंह कोठारी, नगर निगम आयुक्त श्री हिम्मत सिंह बारहठ सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
समारोह के पश्चात गृहमंत्री ने पासपोर्ट शिविर में लोगों को दी जा रही सेवाओं का अवलोकन किया। श्री कटारिया को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी व पासपोर्ट कार्यालय के प्रतिनिधियों ने व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दीं।
जेफ का किया अभिनंदन:
श्री कटारिया ने समारोह के दौरान उदयपुर संभाग मुख्यालय पर दस माह में तीन शिविरों के सफलता पूर्वक आयोजन तथा इनमें पासपोर्ट सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्री विवेक जेफ का अभिनंदन किया।
आज भी बनेंगे पासपोर्ट
दो दिवसीय शिविर में रविवार को उन्हीं अभ्यर्थियों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे जिन्होंने ऑनलाईन आवेदन कर लिया है और जिन्हें उदयपुर के लिए ऑनलाईन अपोईंटमेंट भी दिया जा चुका है।
—–