राजमार्ग-7 : चार-लेन राजमार्ग में बदलने के लिये 4345 करोड़ रुपये

राजमार्ग-7 : चार-लेन राजमार्ग में बदलने के लिये 4345 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गत दिवस सम्पन्न आर्थिक मामलों पर मंत्री-मण्डलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग-7 के 287.36 किलोमीटर लम्बे दो-लेन राजमार्ग को उच्च गुणवत्ता वाले चार-लेन राजमार्ग में बदलने के लिये 4345 करोड़ रुपये की परियोजनाएँ स्वीकृत की गई हैं।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के लिये प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह राशि प्रदेश के अधोसंरचना खासतौर से सड़कों के विकास और निर्माण में सहयोग होगी। उन्होंने कहा कि इस फैसले से केन्द्र सरकार की विकासपरक सोच प्रकट होती है। श्री चौहान ने उम्मीद जाहिर की कि आगे भी प्रदेश के प्रस्तावों को इसी तरह केन्द्र सरकार की स्वीकृतियाँ मिलेंगी।

राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर आने वाले रीवा-कटनी-जबलपुर परियोजना के पैकेज प्रथम में 69.19 किलोमीटर लम्बे मार्ग को फोर-लेन बनाने 1032 करोड़, रीवा-कटनी-जबलपुर पैकेज द्वितीय के 69.07 किलोमीटर लम्बे राजमार्ग को फोर-लेन में परिवर्तित करने 1034 करोड़ तथा रीवा-कटनी-जबलपुर पैकेज चतुर्थ के 68.28 किलोमीटर लम्बे राजमार्ग को फोर-लेन बनाने के लिये 1035 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर आने वाले जबलपुर-लखनादोन खण्ड के 80.82 किलोमीटर लम्बे राजमार्ग को फोर-लेन बनाने के लिये 1244 करोड़ की राशि की स्वीकृति सीसीईए ने दी है।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply