• September 23, 2018

राजनीति के शिकार वाल्मीकि समाज के लोगों को 237 प्लॉट

राजनीति के शिकार वाल्मीकि समाज के लोगों को  237 प्लॉट

मिर्चपुर कांड के पीडि़त लोगों को भी इच्छानुसार कालोनी आवंटित
***************************************************

करनाल ———-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछली सरकारों के राजनीति का शिकार वाल्मीकि समाज के परिवारों को बेघर किया,परन्तु हमने इन परिवारों के दुख को समझते हुए इन परिवारों को सेक्टर-16 में 237 प्लॉट कम कीमत पर अलॉट करके इन्हें पुनर्वास देने का काम किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि 2022 तक देश का कोई भी परिवार बेघर ना हो और सभी को छत मिले।

मुख्यमंत्री रविवार को सेक्टर-16 में वाल्मीकि परिवारों के लिए अलॉट किये गए प्लॉटों के भूमि पूजन के बाद दून वैली कॉलेज में आयोजित धन्यवाद सभा में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। भूमि पूजन के अवसर पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा कार्य किसी को उजाडऩा नहीं बल्कि बसाना है।

हम इस कार्य के लिए कोई राजनीति नहीं करते बल्कि लोगों को सहयोग की भावना से काम करते है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक ही सपना है सबका साथ-सबका विकास। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि मिर्चपुर कांड के पीडि़त लोगों को भी उनकी इच्छा के अनुसार कालोनी बनाकर दी। जबकि यह परिवार पिछले 10 साल से टैंटो में अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोर्ट के आदेशों के बाद सेक्टर-12 की वाल्मीकि बस्ती में रह रहे लोगों का पुनर्वास करना था,परन्तु उस समय इन परिवारों के उपर एक बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई थी। यह परिवार बेघर हो गए थे,परन्तु जब उन्हें पता लगा तो उन्होंने कहा कि उन्हें बसाया जाएगा और उन्होंने अपने वायदे को पूरा किया तथा 237 परिवारों को बहुत ही कम कीमत पर 50-50 गज के प्लाट आबंटित किये,माना जाता है कि पहले की सरकारें इन परिवारों को मलिन बस्तियों में पुनर्वास करवाती थी परन्तु इन परिवारों के स्वाभिमान के लिए उन्होंने सेक्टर में पुनर्वास करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि हमारी सोच हर व्यक्ति को विकास से जोडऩे की है ताकि सभी को रोजगार,भोजन व बच्चों को शिक्षा मिले।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति,टपरीवास व घुमंतु जाति के परिवारों के बच्चें भी शिक्षित होकर आगे बढ़े उसके लिए 8 हजार से 15 हजार रूपये तक की छात्रवृति दी जाती है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोग सफाई का कार्य करके देश की सेवा के लिए काम करते है।

अब हमारा कर्तव्य है कि हम सभी स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए आगे आएं। यदि देश व प्रदेश से गंदगी समाप्त होगी तो सभी के स्वास्थ्य में सुधार होगा। जब देश व प्रदेश के शहर व गांव स्वच्छ होंगे तो दुनिया में भारत का नाम गौरव से लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पहले वाल्मीकि समाज के लोग सिर पर मैला ढोते थे,अब वह समय पीछे चला गया है,अब मशीनरी का युग है,सफाई के लिए मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर घर में शौचालय बने इसके लिए सरकार द्वारा 12 हजार से 16 हजार रूपये तक सब्सिडी दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि गांव व शहरों में सफाई का काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा अनेक सुविधा दी गई और आगे भी उनके लिए सुविधा जारी रहेगी। उनके वेतनों में वृद्धि की गई।

उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को सरकार द्वारा उज्जवला स्कीम के तहत घर-घर सिलेंडर दिये गए। जो परिवार अब भी गैस सिलेंडर से वंचित है,उन्हें भी सिलेंडर दिया जाएगा। वह अपने संबंधित उपायुक्त से मिले 48 घंटे में उनके घर सिलेंडर पहुंच जाएगा।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनहरवाल भाई झाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गरीब परिवारों के लिए जो सौगात दी है वह अपने आप में इन परिवारों के लिए एक बहुत बड़ा उपहार है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर सिर को छत देने के लक्ष्य को साकार करने का कार्य किया है,जबकि पहले की सरकारें केवल वोट की राजनीति इन गरीब परिवारों के साथ करती रही और मूल रूप से कार्य केवल भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के कार्य में सभी लोग बढ़चढक़र भाग लें। देश में महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्तूबर को सभी लोग स्वच्छता से जुड़े।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक व सफाई कर्मचारी आयोग हरियाणा के सदस्य आजाद सिंह ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और मुख्यमंत्री का वाल्मीकि परिवार को 237 प्लाट देने पर धन्यवाद किया और कहा कि यह समाज सदा इस नेक कार्य के लिए उनका ऋणी रहेगा।

उन्होंने कहा कि पहले राजनीति के कारण इन परिवारों पर एक बहुत बड़ा तुफान खड़ा हो गया था और यह लोग बेघर हो गए थे,जिसे मुख्यमंत्री ने सहारा दिया और यह पूरा समाज इसके लिए उनका धन्यवाद करता है। इस अवसर पर राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल तरावड़ी की छात्राओं ने स्वागत गीत व हरियाणवीं कलाकार विकास शर्मा ने लोकगीत की प्रस्तुति दी। वाल्मीकि समाज द्वारा मुख्यमंत्री को पगड़ी भेंट की गई तथा अतिथियों को रामायण भेंट की।

इस अवसर पर ओएसडी अमरेन्द्र सिंह,भाजपा प्रदेश महासचिव एडवोकेट वेदपाल, सफाई कर्मचारी आयोग हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार वाल्मीकि, सदस्य रामफल, अमरजीत, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आंनद, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र,जिला महासचिव योगेन्द्र राणा, अशोक सुखीजा,शमशेर नैन, कॉलेज के प्रबंधक निर्मल गुप्ता, मोहित व रोहित अग्रवाल, राजेश वैध, तेजेन्द्र बिडलान,रामफल लोहट, भाजपा नेता अशोक बागड़ी,राजपाल सारसर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

शिक्षण संस्थानों के नाम हमने महापुरूषों के नाम पर रखे :मुख्यमंत्री
****************************************************

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने शिक्षण संस्थानों के नाम महापुरूषों के नाम पर रखें ताकि आने वाली पीढ़ी सदा इन महापुरूषों से प्रेरणा ले सके परन्तु पहले की सरकारों ने अपने दादा व पिता के नाम से रखे ताकि उनके परिवार का नाम लोगों को याद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने सिरसा यूनिवर्सिटी का नाम अपने पिता देवीलाल के नाम रखा,वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडा ने जींद यूनिवर्सिटी का नाम अपने पिता रणबीर हुडा के नाम रखा।

जबकि हमने संस्कृत विश्वविद्यालय मुदंड़ी का नाम महर्षि वाल्मीकि का नाम रखा गया और कुटेल में बनने वाले मेडिकल विश्वविद्यालय का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया है।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply