राजनीतिज्ञ बहुजन समाज को उल्लू बनाते है : लक्ष्य

राजनीतिज्ञ बहुजन समाज को उल्लू बनाते है   : लक्ष्य

1लखनऊ—————-लक्ष्य की महिला टीम द्वारा *”लक्ष्य गांव- गांव की ओर”* अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन लखनऊ के गांव बीरमपुर में किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

लक्ष्य कमांडर सीमा चौधरी ने लक्ष्य के कार्यों व उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जिस समाज व वर्ग ने शिक्षा प्राप्त की है उन्होंने ही विकास किया है।

उन्होंने कहा कि अगर महिला शिक्षित होती है तो एक परिवार शिक्षित होता और अगर परिवार शिक्षित होता है तो समाज शिक्षित होता है और अगर समाज शिक्षित होता है तो देश शिक्षित होता है। इसलिए हमें अपने बच्चों को विशेषतौर से लड़कियों को अवश्य शिक्षित करना चाहिए ताकि वह अपने अधिकारों को जान सकें और जीवन में विकास कर सके तथा उनके शोषण पर भी रोक लग सके।

लक्ष्य कमांडर अलका चौधरी ने महिलाओं में व्याप्त अंधविश्वास पर प्रहार करते हुए कहा कि महिलाओं के विकास में अंधविश्वास एक बहुत बड़ा रोड़ा है। हमें अच्छे बुरे को समझना होगा और वैज्ञानिक सोच का विकास करना होगा। ताकि बहुजन समाज व महिलाओं का विकास हो सके।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply