राजकीय गृहों की 32 बालक / बालिकायें पुरस्कृत—

राजकीय गृहों  की 32 बालक / बालिकायें पुरस्कृत—

लखनऊ : महिला एवं बाल विकास विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित विभिन्न राजकीय गृहों यथा राजकीय संप्रेक्षण गृह, राजकीय बाल गृृह(बालक/ बालिका), राजकीय महिला शरणालय, राजकीय पाश््चातवर्ती गृह में आवासित 32 बालक/बालिकाओें द्वारा उ0प्र0 बोर्ड/ एन0आई0ओ0एस0 द्वारा आयोजित हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रथम/ द्वितीय श्रेणी में उत्र्तीण हुई।

महिला कल्याण मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी द्वारा आज योजना भवन स्थित सभा कक्ष में 12 जनपदों से आये हुए मेघावी बालक/बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। 17 बालक/बालिकाओं द्वारा प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्र्तीर्ण की गयी। प्रत्येक प्रथम श्रेणी में उत्र्तीर्ण बालक/बालिकाओं को रू0 51,000/-(रूपये इक्यावन हजार) की धनराशि प्रदान की गयी।

15 बालक/बालिकाओं द्वारा द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्र्तीण की गयी। प्रत्येक द्वितीय श्रेणी में उतीर्ण बालक/बालिकाओं को रू0 21,000/-(रूपये इक्कीस हजार) की धनराशि प्रदान की गयी। साथ ही प्रत्यके बालक/बालिकाओं को रिस्टवाॅच, वाॅटर बाॅटल योगा मैट तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

गत वर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न गृहों के 22 मेघावी बालक/बालिकाओं को श्रीमती जोशी द्वारा पुरस्कृत किया गया था। इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 32 मेघावी बालक/बालिकाओं तक पहुंच गयी है।

महिला कल्याण मंत्री द्वारा सभी पुरस्कृत बालक/बालिकाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएॅं दी गयी तथा उनको आश्वस्त किया गया कि विभाग द्वारा उनकी उच्च शिक्षा हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा।

कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव, श्रीमती रेणुका कुमार,सचिव, श्री जय प्रकाश सगर, निदेशक, महिला कल्याण, डाॅ0 अलका टंडन भटनागरएवं समाज सेवी श्रीमती शबनम पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

सम्पर्क :
सूचना अधिकारी- डा0 सीमा गुप्ता

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply