‘रहम दिल कातिल’

‘रहम दिल कातिल’

मुंबई (संजय शर्मा राज)———‘सिल्वर नाइन मूवीस’ के बैनर तले बन रही रोमांटिक,सोशल थ्रिलर फिल्म,’रहमदिल कातिल’ का आइटम सांग फेमस गायिका इंद्रायणी की आवाज में गाने की रिकॉर्डिंग रविवार १८ मार्च २०१८ को अँधेरी के चार बंगला के ए बी साउंड रिकॉर्डिंग स्टुडिओं में बड़े भव्य और शानदार तरीके से शुरू हुआ।इस फिल्म के निर्माता मुकेश मल्होत्रा है और निर्देशक संदीप कुमार है।
1
गीतकार सानी असलम के लिखे आइटम गीत ‘सेल्फी तुम मेरी लेलो……’ को संगीतकार राजा अली के संगीत निर्देशन में गायिका इंद्रायणी की मधुर आवाज में रिकॉर्ड हुआ। जोकि आज चल रहे सेल्फी के ऊपर लिखा गया है और लोगों को बहुत पसंद आएगा।

निर्माता मुकेश मल्होत्रा और निर्देशक संदीप कुमार ने इससे पहले संगीतमय रोमांटिक फिल्म,’आखरी सौदा – दी लास्ट डील’ का निर्माण किया था, इन दोनों की यह दूसरी फिल्म है। इसमें काफी टैलेंटेड यंग लड़के सिकंदर खान को बतौर हीरो ब्रेक दिया है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग राजस्थान के अजमेर,पुष्कर इत्यादि में हुई है।

इस फिल्म के मुख्य कलाकार मुग्धा गोडसे,सिकंदर खान,शाहबाज़ खान, राजदीप, वैभव माथुर,जुबेर के खान,अनु प्रिया,श्वेता भंडारी, स्मिता दुबे,मिलिंद जोशी,अंजना नाथन,सतीश शर्मा,आशीष भाई,जॉनी निर्मल और असरानी इत्यादि है।

फिल्म के निर्माण में अर्जुन व्यास,अखिलेश पांडे और अदिल खान का पूरा सहयोग मिला।फ़िल्म के संगीतकार राजा अली व प्रदीप कुमार, कैमरामैन राजेंद्र शर्मा तथा प्रोडक्शन डिज़ाइनर भुवन सिंह है। इसके एक और रोमांटिक गाने की रेकॉर्डिंग भी सना रिकॉडिंग स्टूडियो में मशहूर गायक कुमार शानू की आवाज में भी किया गया। यह फिल्म अस्सी प्रतिशत पूरी हो गयी है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply