• October 31, 2018

रन फॉर यूनिटी — राष्ट्रीय एकता की शपथ

रन फॉर यूनिटी — राष्ट्रीय एकता की शपथ

अजमेर———- सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। जिले भर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिला मुख्यालय पर प्रातः राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रातः 6.15 बजे पटेल मैदान से शुरूआत हुई। यहां से देश की एकता और अखण्डता का संदेश जन -जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।

रन फॉर यूनिटी की दौड़ पटेल मैदान से आरंभ होकर बजरंग गढ, फव्वारा चौराहा, आगरा गेट होते हुए पुनः पटेल मैदान पर पहुंची। इसमें संभागीय आयुक्त श्री एल.एन. मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्री बीजू जॉर्ज जोसफ, जिला कलक्टर आरती डोगरा, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, एनसीसी, स्काउट, पुलिस विभाग एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा भाग लिया गया।

पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण

सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म जयंती के अवसर जिला मुख्यालय पर पटेल मैदान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर समस्त प्रशासनिक अधिकारियों ने माल्यार्पण कर नमन किया। इस मौके पर जिला कलक्टर आरती डोगरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अबू सुफियान चौहान, नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता, उपायुक्त श्री करतार सिंह, आई.ए.एस. प्रशिक्षु तेजस्वी राना, उप निदेशक जन सम्पर्क श्री महेश चन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे।

प्रत्येक कार्यालय में हुई राष्ट्रीय एकता की शपथ

सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म जयंती के अवसर पर जिले के प्रत्येक कार्यालयों में राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण बनाए रखने की शपथ ली। जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर आरती डोगरा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई।

मार्च पास्ट का हुआ आयोजन

सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म जयंती के अवसर बुधवार सायं जिला मुख्यालय पर पुरानी चौपाटी पर स्थित जेटी से मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण बनाए रखने के लिए आयोजित इस मार्च पास्ट में पुलिस बैण्ड, आरएसी, हाडीरानी बटालियन, सीआरपीएफ बैण्ड, राजस्थान पुलिस, स्वामी विवेकानन्द स्कूल, एनसीसी, गुरूकुल बैण्ड, स्काउट एवं गाइड ने भाग लिया।

मार्च पास्ट पुरानी चौपाटी से प्रारम्भ होकर बजरंगगढ़ चौराहा होते हुए पुनः पुरानी चौपाटी पहुंची। मार्च पास्ट की सलामी पुलिस महानिरीक्षक श्री बीजू जार्ज जोजफ ने ली। इस मौके पर संभागीय आयुक्त श्री एल.एन. मीना, जिला कलक्टर आरती डोगरा, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

पशुपालन क्षेत्र में महिलाओं के योगदान की सराहना : सचिव श्रीमती अलका उपाध्याय

पशुपालन क्षेत्र में महिलाओं के योगदान की सराहना : सचिव श्रीमती अलका उपाध्याय

PIB Delhi——- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अंतर्गत…
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  : शिक्षा, प्रशिक्षण और डिजिटल कौशल  : यूनिसेफ रिपोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : शिक्षा, प्रशिक्षण और डिजिटल कौशल : यूनिसेफ रिपोर्ट

न्यूयॉर्क, 7 मार्च 2025 – पिछले तीन दशकों में शिक्षा जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियों के…
मोदी के बाद कौन ?

मोदी के बाद कौन ?

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)————–26 अगस्त 2014 को भाजपा द्वारा एक प्रेस रिलीज़ जारी कर जानकारी दी…

Leave a Reply