• February 2, 2016

रक्षा का पैगाम : भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना – कल्पना डिण्डोर

रक्षा का पैगाम : भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना  – कल्पना डिण्डोर

बाँ स वा ड़ा  (जि०सू०ज०अ०)  –  एक के बाद एक योजनाओं और कार्यक्रमों तथा अभियानों के जरिये निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर  राजस्थान में लोक स्वास्थ्य रक्षा के महत्वांकाक्षी उद्देश्यों को साकार करने लागू भामाशाह स्वास्थ्य  बीमा योजना जनजाति क्षेत्रों में सेहत रक्षा के मामले में जरूरतमन्दों के लिए आशाओं से भरी योजना सिद्ध रही है जिसमें बीमारों को स्वास्थ्य लाभ की हर प्रकार की सुविधा अपने ही क्षेत्र में आसानी से उपलब्ध हो रही है और वह भी हर तरह के निःशुल्क। Hoarding A

बांसवाड़ा जिले में 730 रोगियों ने पाया लाभ

इस दृष्टि से बांसवाड़ा जिले के पात्र लाभार्थियों के लिए यह राजस्थान  सरकार का वरदान सिद्ध हो रही है और गरीबों तथा वंचित लोगों को सरकारी एवं निजी अस्पतालों में भी बेहतर उपचार की सुविधा का सुकून प्राप्त होने लगा है। जनजाति बहुल बांसवाड़ा जिले के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना सेहत रक्षा के लिए अहम सिद्ध हो रही है। बांसवाड़ा जिले में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक730  पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया है।

बांसवाड़ा शहर के तीन निजी अस्पतालों में मुफ्त ईलाज

इस योजना का लाभ भामाशाह के कार्डधारी को मिलने लगा है। इसके अन्तर्गत बांसवाडा के राजकीय  महात्मा गांधी  चिकित्सालय के साथ ही तीन निजी अस्पतालों में भी बीमार अपना मुफ्त ईलाज करवाने की सुविधा उपलब्ध है।images

सरकार ने बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर तीन निजी अस्पतालों का चयन किया है। ये हैं – लढ्ढा अस्पताल, वागड़ अस्पताल व मेवाड़ ऑर्थोपेडिक अस्पताल। इनमें इनडोर मरीज के रूप में अपना सभी प्रकार का उपचार बिना कोई पैसा दिए कराया जा सकता है। ईलाज पर लगे खर्च की भरपाई सरकार करेगी।

30 हजार से लाख तक का खर्च दे रही सरकार

बांसवाड़ा जिले  में संचालित 11 राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी उपचार किया जा रहा है।  भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में सामान्य बीमारियों के लिए प्रति परिवार  30 हजार रुपए तथा चिह्नित गंभीर बीमारियों के लिए 3 लाख रुपए तक का बीमा कवर उपलब्ध है।

ऎसे परिवारों को ओडीपी रोगी के रूप में दवाओं और जांच की निःशुल्क सुविधा भी मिलती रहेगी जो मरीजों के लिए वरदान होगी। इसके अलावा तीन लाख का बीमा कवर हो जाने के बाद भी यदि मरीज के ईलाज के लिए और अधिक धन की जरूरत होगी तो राज्य सरकार स्वीकृत करेगी।

 लाभार्थी

भामाशाह योजना के अन्तर्गत राजस्थान राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व राष्ट्रीय बीमा योजना में आने वाले परिवारों को इसका लाभ  देय होगा।

पहचान के लिए जरूरी होंगे ये दस्तावेज

योजनान्तर्गत आने वाले लाभार्थियों के पास भामाशाह कार्ड, राशन कार्ड होना वांछनीय है । भामाशाह कार्ड ना होने की स्थिति में बीमा लाभ एन एफ एस ए अथवा आर एस बी वाए से संबंधित पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करने पर ही दिया जा सकता है।

इनके माध्यम से मिलेगा लाभ

इस योजना के तहत लाभार्थियों को स्वास्थ्य  सुविधायें सामुदायिक  स्वास्थ्य केन्द्र तथा उच्चस्तरीय  राजकीय चिकित्सा संस्थााओं तथा जिले की चयनित निजी चिकित्सालयों  के माध्यम से प्रदान की जा रही हैं।

स्वास्थ्य मार्गदर्शक बनेंगे मददगार

इस योजना के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थान पर मरीज की सहायता के लिए स्वास्थ्य मार्गदर्शक मौजूद रहेंगे। इनके द्वारा  मरीज की पहचान, उपलब्ध बीमा राशि की जानकारी, कराये जाने वाले  इलाज के लिए अधिकृत करवाने, स्वास्थ्य संस्थान में मरीजों को उपचार  कराने में सहयोग करने तथा मरीजों के डिस्चार्ज  व फॉलो अप आदि कार्य में सहयोग किया जायेगा।

सभी का रहेगा समन्वित सहयोग

भामाशाह स्वास्थ्य  बीमा योजना से बांसवाडा जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, एनआई सी, श्रम, खाद्य एवं सुरक्षा विभाग व बीमा कम्पनी दी न्यू इण्डिया एश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड सहयोगी है।  इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply