रक्षा कर्मियों की लंबी मांग पूरी :एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) कार्यान्‍वयन तालिका जारी

रक्षा कर्मियों की लंबी मांग  पूरी  :एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) कार्यान्‍वयन तालिका जारी
पेसूका ——————-    भारत सरकार ने नवंबर 2015 में एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) लागू करने का ऐतिहासिक फैसला लिया। इससे 42 वर्ष के बाद रक्षा कर्मियों की लंबी मांग पूरी हुई है और इसका लाभ 18 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों तथा युद्ध विधवाओं को मिलेगा। 

7 नवंबर, 2015 के आदेश के अनुसार ओआरओपी तालिका के साथ विस्‍तृत निर्देश आज जारी किए गए हैं।

• वर्तमान दर पर ओआरओपी के कार्यान्‍वयन खाते में वार्षिक आवर्ती वित्‍तीय अनुमान लगभग 7,500 करोड़ रूपए होगा।

• 1 जुलाई, 2014 से 31 दिसंबर, 2015 तक बकाया राशि लगभग 10,900 करोड़ रूपए होगी।

• जेसीओ/ओआर को ओआरओपी के खाते पर कुल खर्च का 86 प्रतिशत लाभ मिलेगा।

• ओआरओपी के अंतर्गत बकाया राशि का भुगतान और पेंशन में संशोधन पेंशन संवितरण प्राधिकारियों द्वारा चार किश्‍तों में प्रदान की जाएगी, लेकिन पारिवारिक पेंशनरों और वीरता पुरस्‍कार पाने वाले पेंशनरों को बकाया राशि एक किश्‍त में ही दी जाएगी।

• रक्षा बजट में पेंशन के लिए कुल बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है। यह 54,000 करोड़ रूपए (बजट अनुमान 2015-16) से बढ़कर करीब 65,000 करोड़ रूपए (प्रस्‍तावित बजट अनुमान 2016-17) होने का अनुमान है। इस प्रकार रक्षा पेंशन परिव्‍यय में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply