रक्षा कर्मियों की लंबी मांग पूरी :एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) कार्यान्‍वयन तालिका जारी

रक्षा कर्मियों की लंबी मांग  पूरी  :एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) कार्यान्‍वयन तालिका जारी
पेसूका ——————-    भारत सरकार ने नवंबर 2015 में एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) लागू करने का ऐतिहासिक फैसला लिया। इससे 42 वर्ष के बाद रक्षा कर्मियों की लंबी मांग पूरी हुई है और इसका लाभ 18 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों तथा युद्ध विधवाओं को मिलेगा। 

7 नवंबर, 2015 के आदेश के अनुसार ओआरओपी तालिका के साथ विस्‍तृत निर्देश आज जारी किए गए हैं।

• वर्तमान दर पर ओआरओपी के कार्यान्‍वयन खाते में वार्षिक आवर्ती वित्‍तीय अनुमान लगभग 7,500 करोड़ रूपए होगा।

• 1 जुलाई, 2014 से 31 दिसंबर, 2015 तक बकाया राशि लगभग 10,900 करोड़ रूपए होगी।

• जेसीओ/ओआर को ओआरओपी के खाते पर कुल खर्च का 86 प्रतिशत लाभ मिलेगा।

• ओआरओपी के अंतर्गत बकाया राशि का भुगतान और पेंशन में संशोधन पेंशन संवितरण प्राधिकारियों द्वारा चार किश्‍तों में प्रदान की जाएगी, लेकिन पारिवारिक पेंशनरों और वीरता पुरस्‍कार पाने वाले पेंशनरों को बकाया राशि एक किश्‍त में ही दी जाएगी।

• रक्षा बजट में पेंशन के लिए कुल बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है। यह 54,000 करोड़ रूपए (बजट अनुमान 2015-16) से बढ़कर करीब 65,000 करोड़ रूपए (प्रस्‍तावित बजट अनुमान 2016-17) होने का अनुमान है। इस प्रकार रक्षा पेंशन परिव्‍यय में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply