रक्षा कर्मियों की लंबी मांग पूरी :एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) कार्यान्‍वयन तालिका जारी

रक्षा कर्मियों की लंबी मांग  पूरी  :एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) कार्यान्‍वयन तालिका जारी
पेसूका ——————-    भारत सरकार ने नवंबर 2015 में एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) लागू करने का ऐतिहासिक फैसला लिया। इससे 42 वर्ष के बाद रक्षा कर्मियों की लंबी मांग पूरी हुई है और इसका लाभ 18 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों तथा युद्ध विधवाओं को मिलेगा। 

7 नवंबर, 2015 के आदेश के अनुसार ओआरओपी तालिका के साथ विस्‍तृत निर्देश आज जारी किए गए हैं।

• वर्तमान दर पर ओआरओपी के कार्यान्‍वयन खाते में वार्षिक आवर्ती वित्‍तीय अनुमान लगभग 7,500 करोड़ रूपए होगा।

• 1 जुलाई, 2014 से 31 दिसंबर, 2015 तक बकाया राशि लगभग 10,900 करोड़ रूपए होगी।

• जेसीओ/ओआर को ओआरओपी के खाते पर कुल खर्च का 86 प्रतिशत लाभ मिलेगा।

• ओआरओपी के अंतर्गत बकाया राशि का भुगतान और पेंशन में संशोधन पेंशन संवितरण प्राधिकारियों द्वारा चार किश्‍तों में प्रदान की जाएगी, लेकिन पारिवारिक पेंशनरों और वीरता पुरस्‍कार पाने वाले पेंशनरों को बकाया राशि एक किश्‍त में ही दी जाएगी।

• रक्षा बजट में पेंशन के लिए कुल बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है। यह 54,000 करोड़ रूपए (बजट अनुमान 2015-16) से बढ़कर करीब 65,000 करोड़ रूपए (प्रस्‍तावित बजट अनुमान 2016-17) होने का अनुमान है। इस प्रकार रक्षा पेंशन परिव्‍यय में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply