योजना आयोग के आॅनलाईन पोर्टल ‘‘ई-आकंलन’ लांच

योजना आयोग के आॅनलाईन पोर्टल ‘‘ई-आकंलन’ लांच

देहरादून ——— मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में राज्य योजना आयोग (नियोजन विभाग) के आॅनलाईन पोर्टल ‘‘ई आकंलन’ को लांच किया।

इस पोर्टल के माध्यम से प्रशासनिक विभागों से जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की सूचना आॅनलाइन समय पर प्राप्त की जा सकेगी। विकास कार्यों से सबंधित योजनाओं की भी जनपदवार, विभागवार एवं योजनावार माॅनटरिंग सम्भव होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पोर्टल पर विकास कार्यों के फोटोग्राफ अपलोड़ करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। सचिव नियोजन डाॅ. रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आॅनलाईन पोर्टल ‘‘ई आकंलन’ के माध्यम से योजनाओं की न केवल वित्तीय प्रगति बल्कि भौतिक प्रगति की जानकारी भी मिल सकेगी।

साफ्टवेयर को सभी आहरण वितरण अधिकारियों के साथ लिंक किया गया है।

कोषागार में कितनी धनराशि आहरित हुई है व आहरित धनराशि के सापेक्ष कितनी धनराशि वास्तविक रूप से व्यय की गई है तथा कितनी धनराशि व्यय हेतु अवशेष है की भी जनपद, विभाग एवं योजनावार माॅनटरिंग की जायेगी।

भारत सरकार का अनुश्रवण करते हुए मार्च में व्यय की प्रवृत्ति को रोकने में यह पोर्टल कारगर हो सकता है। इसके माध्यम से माहवार कोषागार से आहरित धनराशि की जानकारी मिलगी। जिससे कैश फ्लो को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक विभागों की वित्तीय स्वीकृति व व्यय प्रबंधन को सुचारू रूप से संचालित करके विकास योजनाओं की क्रियान्वयन पर निरंतर निगरानी की जा सकती है।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply