- August 3, 2018
योजनाओं व छात्रवृतियों का लाभ दिलाने के लिए अल्पसंख्यक समाज के लोगों को विशेष सहयोग देना चाहिए
पानीपत— स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में राष्टीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य स0 मनजीत सिंह राय ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों व जिला के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित किया।
बैठक में महामंत्री देवेन्द्र दत्ता गुरूद्वारा पहली पातशाही के प्रधान स0 सुखदेव सिंह, जैन समाज के महामंत्री सुभाष जैन व राजेश जैन, सयद मेहराब साबरी, राममोहन, नूरजहां व फहीमूदीन सैफी ने अपने-अपने समाज की ओर से मुख्य अतिथि का सम्मान किया।
राष्टीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य स0 मनजीत सिंह राय ने कहा कि भारतीय संस्कृति को विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति होने का गौरव प्राप्त है और इस संस्कृति को आगे बढ़ाने में भारतीय लोकतंत्र ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं व छात्रवृतियों का लाभ दिलाने के लिए अपनी डयूटी के अलावा भी अतिरिक्त समय देकर अल्पसंख्यक समाज के लोगों को विशेष सहयोग देना चाहिए।
पानीपत जिला प्रशासन, अल्पसंख्यक समाज के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं का लाभ दिलवाने में इस समाज के लोगों का भरपूर सहयोग करेगा।
यदि अल्पसंख्यक समाज के लोगों के समक्ष यदि कोई समस्या कठिन समस्या आ रही है तो इसके लिए वे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग नई दिल्ली से भी पत्र व्यवहार कर सकते हैं।