- December 4, 2014
योजनाओं की समीक्षा बैठक – महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री
जयपुर – महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि योजनाओं को प्रभावी मॉनिटरिंग द्वारा व्यावहारिक स्तर पर लागू किया जाये ताकि लाभान्वितों को पूरा लाभ मिल सके।
श्रीमती भदेल बुधवार को झालाना स्थित महिला अधिकारिता निदेशालय में विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि विभाग की योजनाओं को लागू करने के लिए प्रभावी ढ़ंग से कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर उसे क्रियान्वित किया जा जाये। उन्होंने आगामी अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस को व्यापक रूप से मनाने के संबंध में निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि विभाग इस प्रकार का एक सेल विकसित करे जिससे राज्य में कहीं भी महिला उत्पीडऩ की घटना हो तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जा सके। उन्होंने सामूहिक विवाह के सन्दर्भ में पहले एफ.डी. करवाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए इस सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने 33 प्रोटेक्शन ऑफिसर की भर्ती को आरपीएससी को भेजने के निर्देश भी दिये।
श्रीमती भदेल ने स्वयं सहायता समूह के निर्माण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को उनकी सकारात्मक भूमिका के लिए प्रोत्साहन दिया जाये। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को वर्तमान समय की आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिये।
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने संभाग स्तरों पर खुलने वाले महिला समृद्घि बाजार के सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये। उन्होंने किशोरियों को पोषण देने के सन्दर्भ में सम्बन्धित जिलों के खान पान के अनुसार आहार विशेषज्ञ से सलाह कर जागरूक करने के निर्देश दिये।
बैठक में विभाग द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव गुरजीतकौर, महिला अधिकारिता निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक श्री जगदीश प्रसाद बुनकर सहित सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।