- August 6, 2020
यू पी एस सी में चमका बाबू बरही से गोपालगंज तक परचम—– शैलेश कुमार
मधुबनी— सिविल सेवा परीक्षा 2019,उत्तर बिहार का शानदार प्रदर्शन।
सीतामढ़ी के नानपुर, बेला के दीपांकर चौधरी ने 42वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
परिहार प्रखंड के मुजौलिया राजपूत टोला के रहने वाले अक्षय रंजुमेश (विक्की) ने 595वीं रैंक हासिल की।
जिला मुख्यालय डुमरा स्थित अमघट्टा रोड के आदित्य सौरभ को 495वहीं रैंक मिली है।
मधुबनी जिला अंतर्गत बाबूबरही प्रखंड के प्रखंड के बरुआर निवासी सुधा विक्रेता मनोज कुमार व गृहिणी ममता देवी के पुत्र मुकुंद कुमार ने यूपीएससी में 54वीं रैंक हासिल की है।
समस्तीपुर धुरलक निवासी शिक्षक बिपिन मिश्रा के पुत्र राहुल मिश्रा को सिविल सर्विस की परीक्षा में 202 वीं रैंक मिली है।
समस्तीपुर के सत्यम की 169 रैंक आई है। पिता विजय चौधरी विधान सभा का चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ चुके हैं।
भागलपुर के चिकित्सक डॉ. नरेंद्र जैन की बेटी विशाखा जैन ने पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 101 वां रैंक प्राप्त की है।
भागलपुर के ही श्रेष्ठ अनुपम को यूपीएससी में 19 वां रैंक आया है। वे दिल्ली आईटाईटी से कैमिकल इंजीनियर हैं।
दरभंगा के हायाघाट प्रखंड के सहोड़ा के रिटायर्ड इंजीनियर रामसेवक बैठा व रिटायर्ड सीडीपीओ इंदू कुमारी के बेटे कुमार निशांत विवेक ने यूपीएससी में 404वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। (आरक्षित वर्ग)
किशनगंज के अनिल बसाक ने सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर जिले का नाम रौशन किया है।
अनिल बसाक मूलरूप से किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के खारूदह के रहने वाले हैं। 2019 में उन्होंने फिर यूपीएससी की परीक्षा दी और 616वां रैंक हासिल किया।
93 रैंकर गोपालगंज के रहने वाले प्रदीप सिंह ने इस बार 26 वीं रैंक हासिल की हैं।
बक्सर जिले के नावानगर का अंशुमन राज ने यूपीएससी में 107 वा स्थान प्राप्त किया ।