यूरिया समीक्षा —भारत सरकार से लक्ष्य के विरूद्ध कम यूरिया उपलब्ध

यूरिया समीक्षा —भारत सरकार से लक्ष्य के विरूद्ध कम यूरिया उपलब्ध

पटना——:- मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में राज्य में उवर्रक विषेषकर यूरिया की उपलब्धता की उच्चस्तरीय समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी गयी कि रबी मौसम में भारत सरकार से लक्ष्य के विरूद्ध कम यूरिया उपलब्ध हो पाया है। इसमें रेलवे के रैक का उपलब्ध न होना भी कारण रहा है। प्रधान सचिव कृषि ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस वर्ष से उवर्रक को पाॅस मषीन के माध्यम से ही निर्धारित मूल्य पर बिक्री की जा रही है।

कई स्थलों पर पाॅस मषीन खराब होने तथा इंटरनेट की अनुपलब्धता के कारण किसानों को असुविधा हो रही है।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा के क्रम में निर्देष दिया कि पाॅस मषीन की समस्या का अविलम्ब निराकरण कर उवर्रक की आपूर्ति सुनिष्चित की जाय और इसका निरंतर अनुश्रवण किया जाय। मुख्यमंत्री ने खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देष दिया।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय उवर्रक एवं रसायन मंत्री श्री डी0वी0 सदानंद गौड़ा से उवर्रक की आपूर्ति शीघ्र करने हेतु दूरभाष पर वार्ता की। उन्होंने मुख्यमंत्री को आष्वस्त किया कि उवर्रक की आपूर्ति शीघ्र ही सुनिष्चित कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देष दिया कि वे सचिव उवर्रक एवं रसायन मंत्रालय भारत सरकार के साथ इस कार्य के लिये निरंतर सम्पर्क में रहें।

मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से भी दूरभाष पर वार्ता कर उवर्रक की ढुलाई के लिये तत्काल विषेष रैक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। श्री गोयल ने मुख्यमंत्री को आष्वस्त किया कि शीघ्र ही उवर्रकों की ढुलाई के लिये विषेष रैक उपलब्ध करा दिया जायेगा और उनके कार्यालय से भी इसकी समीक्षा की जायेगी।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को राज्य में उवर्रकों विषेषकर यूरिया की उपलब्धता की निरंतर समीक्षा करने तथा सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर यूरिया की ससमय उपलब्धता सुनिष्चित करने का भी निर्देष दिया।

बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री सुषील कुमार मोदी, कृषि मंत्री श्री प्रेम कुमार, मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, प्रधान सचिव कृषि श्री सुधीर कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विषेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, निदेषक कृषि श्री आदेष तितरमारे सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट:  60.96 प्रतिशत मतदान

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट: 60.96 प्रतिशत मतदान

PIB Delhi. —– आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के तहत 88 लोकसभा सीटों…
तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति भ्रमित होते आम मतदाता किस पर करे विश्वास ——–  सुरेश…
VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज  : सुप्रीम कोर्ट

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल को मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ…

Leave a Reply