यूरिया खाद खत्म,कलेक्ट्रेट पर धरना / फॉर्म हुए वितरित

यूरिया खाद खत्म,कलेक्ट्रेट पर  धरना / फॉर्म हुए वितरित

यूरिया खाद खत्म, फिर भी जुट रहे किसान
मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा) –  प्रशासनिक अधिकारियों की बात सुनें तो मुख्यालय पर खाद आपूर्ति पूरी हो चुकी है, लेकिन फिर भी हजारों की संख्या में किसान यूरिया खाद प्राप्त करने से वंचित रह गए, ऐसा क्यों हुआ, इसकी तह में प्रशासन जाना नहीं चाहता। मुख्यालय पर पूर्ण खाद वितरण होने के बावजूद किसान खाद के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं और खाद न मिलने से आक्रोशित किसानों ने मंगलवार की सुबह भीषण सर्दी व कोहरे की परवाह न करते हुए कलेक्ट्रेट पर धरना दिया।23 morena 01

कृषि विभाग के उपसंचालक आरपी गोयल की बात पर गौर करें तो जिला मुख्यालय पर खाद आवंटन पूर्ण हो चुका है और प्राप्त खाद का वितरण भी किया जा चुका है, बावजूद इसके खाद प्राप्त करने वाले किसानों की भीड़ अभी थमी नहीं है। तहसील स्तर पर अभी कुछ खाद वितरण शेष रह गया है। जिला मुख्यालय पर मंगलवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में किसान खाद के लिए पहुंचे और घंटों खाद वितरण केन्द्रों पर खाद के लिए भटकते रहे, परंतु खाद नहीं मिला।

हारकर किसान एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर बैठ गए और प्रशासनिक अधिकारियों से खाद दिलाने की मांग करने लगे। यहां गौरतलब बात यह है कि जब खाद आवंटन पूर्ण हो चुका है तो बड़ी संख्या में किसान खाद प्राप्त करने से वंचित कैसे रह गए ? यह जांच का विषय है। सूत्रों की मानें तो पूर्व तरह इस बार भी खाद माफियाओं द्वारा बड़े स्तर पर खाद की कालाबाजारी की गई है, जिसके चलते यह स्थिति निर्मित हुई है।
इफ्को केन्द्र का किसानों ने तोड़ा ताला
कृषि उपजमण्डी स्थित खाद वितरण केन्द्र इफको का किसानों द्वारा मंगलवार को एक बार पुन: ताला तोड़ दिया गया, हालांकि इस बार केन्द्र पर खाद नहीं था अन्यथा लुटने की संभावना थी। पूर्व में भी किसानों द्वारा ताला तोड़कर खाद लूटने की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और किसानों को खदेड़ा।
इनका कहना है….
किसान कलेक्ट्रेट पर आए थे, उन्हें बताया गया कि स्टॉक खत्म हो गया है, जैसे ही नया कोटा आएगा, खाद वितरण कराया जाएगा। दो-चार दिन में रैक आने की संभावना है तथा जिन किसानों को पर्चियां दी गईं हैं उन्हें खाद आते ही वितरण किया जाएगा।
अशोक कम्ठान, एसडीएम मुरैना

पुलिस की उपस्थिति में फॉर्म हुए वितरित
मुरैना/पोरसा। प्रथम चरण के लिए अम्बाह व पोरसा में होने वाले चुनावों को देखते हुए पोरसा में फॉर्म वितरण हेतु 2 सेंटर बनाए गए हैं, जिनपर मंगलवार को फॉर्म खरीदने वाले प्रत्याशियों की काफी भीड़ रही और पुलिस को व्यवस्था संभालनी पड़ी।

पोरसा में चम्बल वनस्थलीय महाविद्यालय अटेर रोड पोरसा पर दो सेंटर बनाए गए हैं। सेंटर क्रमांक 4 पर एआरओ बीएस चौहान, दामोदर दयाल शर्मा, विकास गुप्ता, महेश कुमार कुशवाह, अनिल नरवरिया, संजू ओझा ने ग्राम पंचायत रजौधा, अर्रोन, खडिय़ा, सिकहरा, साढो, दौहरोटा, लालपुरा, डोंडरी कुल 8 पंचायतों के लिए 20 पंच व 10 सरपंच के आवेदन वितरित किए गए। 23 morena 06

चम्बल वनस्थलीय कॉलेज के सेंटर नम्बर 6 में पदस्थ एआरओ काफी बिलम्ब से पहुंचे। तहसीलदार पोरसा ने बताया कि पुराने एआरओ को हटाकर व्हीएस चव्हाण सिंचाई विभाग एसडीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके द्वारा ग्राम पंचायत नगरा, चापक, भधावली, सिलावली, कीचौल, कुरेठा, धौर्रा के फॉर्म जमा किए गए। अधिक भीड़ होने के चलते यहां पुलिस को तैनात करना पड़ा।
2 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
जनपद पोरसा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रजौधा आरक्षित सीट सरपंच पद हेतु श्रीमती माया देवी पत्नी रामरतन खटीक ने नामांकन जमा किया, वहीं आरव्हीएस कॉलेज में ग्राम पंचायत जोटई सामान्य महिला सरपंच पद के लिए श्रीमती सत्यवतीदेवी पत्नी विष्णु सिंह तोमर ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
फोटो फाइल- 23 मुरैना 06
कैप्शन- फॉर्म जमा करने पहुंचे प्रत्याशी

Related post

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…
सामूहिक भागीदारी से स्लम बस्तियों का विकास संभव है

सामूहिक भागीदारी से स्लम बस्तियों का विकास संभव है

मीना गुर्जर (जयपुर)——देश के सभी नागरिकों को एक समान बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए…
वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

नई दिल्ली: — एनएचआरसी, भारत ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सरकारी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत…

Leave a Reply