• September 21, 2018

यूथ रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर —- **स्वावलम्बन कार्ड

यूथ रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर  —- **स्वावलम्बन कार्ड

पानीपत ——- जिला रैडक्रास सोसाइटी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय यूथ रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर में समापन समारोह में बोलते हुए पानीपत शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियों में समाजसेवा के प्रति नई उर्जा का संचार होता है और उनमें अच्छा नागरिक बनने की भावना पनपती है।

विधायक रोहिता रेवड़ी ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि वह अच्छे नागरिक बनने के लिए गुण विकसित करें। रैडक्रास समाजसेवा में अग्रणी संस्था है। आपदा के समय रैडक्रास ने अहम भूमिका निभाई है। इसके साथ-साथ समय-समय पर पात्र लोगों को सहायता उपलब्ध करवाने में रैडक्रास हमेशा से तत्पर है।

श्रीमती रोहिता रेवड़ी ने आहवान किया कि विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए।

उन्होंने वाद-विवाद व नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम रहने पर आर्य महाविद्यालय, भाषण व प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रथम रहने पर राजकीय महाविद्यालय और प्रश्रोत्तरी में वैश्य कन्या महाविद्यालय समालखा की टीम के प्रथम रहने पर उन्हें सम्मानित भी किया।

*******स्वावलम्बन कार्ड **************

दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 24 सितम्बर से 28 सितम्बर तक स्थानीय नगर निगम कार्यालय रेलवे रोड़ पर शहरी क्षेत्र के लिए दरबार लगाया जाएगा। जिनमें दिव्यांग व्यक्तियों के स्वावलम्बन कार्ड बनाए जाएंगे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वालम्बर कार्ड बनवाने के लिए अपना चिकित्सा प्रमाण पत्र, राशनकार्ड/वोटरकार्ड/आधारकार्ड/ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट व एक फोटो लेकर उक्त कार्यालय में जमा करवाना होगा ताकि उनका स्वावलम्बन कार्ड बनाया जा सके और वे सरकार द्वारा दिव्यांगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजना का लाभ उठा सकें।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply