• September 9, 2016

युवा सामर्थ्य पहचानें और देश के नवनिर्माण में सशक्त भागीदारी निभाएं

युवा सामर्थ्य पहचानें और देश के नवनिर्माण में सशक्त भागीदारी निभाएं

राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख शहरों को हवाई यातायात से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मुख्यमंत्री निवास में आयोजित मंत्रि परिषद की बैठक में राज्य के सभी प्रमुख शहरों को घरेलू वायु सेवा से जोड़ने का फैसला किया गया । इस फैसले से जगदलपुर, अम्बिकापुर, रायगढ़ और बिलासपुर जैसे बड़े शहरों को लाभ मिलेगा।1
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार नवीन केन्द्रीय विमानन नीति 2016 के तहत क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर विमान यातायात सुविधा बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार के साथ एम.ओ.यू. किया जाएगा।

केन्द्र सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना अथवा रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत भारत सरकार विमान सेवा देने वाली कम्पनियों को रियायती दरों पर इसके लिए अवसर देगी। इस योजना के तहत उन शहरों को जोड़ने का प्रस्ताव है, जहां विमान सेवाएं या तो लम्बे समय से बंद है या शुरू नहीं हो सकी है।

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग और आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा की गई अनुशंसा के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य पिछड़ा वर्गों की सूची में गुड़िया, गुड़ीया, जोगी, नाथजोगी, गवेल, गभेल, थुरिया, थुड़िया को भी शामिल करने की स्वीकृति केबिनेट ने दी।

छत्तीसगढ़ भाड़ा नियंत्रण अधिनियम 2011 (क्रमांक-19 सन 2012) में संशोधन के लिए अध्यादेश लाया जाएगा। वर्तमान में राज्य शासन द्वारा उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश अथवा अधिसमय वेतनमान की श्रेणी से अनिम्न सेवारत या सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश को अध्यक्ष नियुक्त करने का प्रावधान है।

संशोधन अध्यादेश के अनुसार इसमें भाड़ा नियंत्रण अधिकरण में राज्य शासन द्वारा उच्च न्यायालय के परामर्श से अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply