• January 4, 2020

युवा शक्ति को केंद्रीत होगा 12 को मैराथन व संवाद कार्यक्रम : डी.सुरेश

युवा शक्ति को केंद्रीत होगा 12 को मैराथन व संवाद कार्यक्रम : डी.सुरेश

झज्जर——- स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में रविवार, 12 जनवरी को झज्जर जिला मुख्यालय पर रन फॉर यूथ, यूथ फॉर नेशन थीम के साथ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही युवाओं के साथ मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद करेंगे।

कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिला स्तर पर तैयारियां प्राथमिकता के आधार पर की जा रही हैं। यह जानकारी रोहतक मंडल आयुक्त डी.सुरेश ने दी।

वे झज्जर में एसएसपी अशोक कुमार, एडीसी उत्तम सिंह व एसडीएम शिखा के साथ कार्यक्रम के आयोजन को लेकर समीक्षा कर रहे थे।

मंडल आयुक्त ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा की गई विडियो कांफ्रेंस में दिए गए निर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

मंडल आयुक्त डी.सुरेश ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा शक्ति को जागृत करने के उद्देश्य से मैराथन व सीधा संवाद कार्यक्रम रखा गया है।

इस कार्यक्रम में जहां युवाओं को सामाजिक जिम्मेवारी के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया जाएगा वहीं मुख्यमंत्री का शुभ संदेश युवा वर्ग में नई ऊर्जा का संवार करेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में झज्जर जिला में प्रशासन के साथ ही सामाजिक संगठनों, नेहरू युवा केंद्र, गर्वित से जुड़े युवाओं को भी सहभागी बनाया जाएगा।

*ई बिलिंग सुनिश्चित करते हुए ओवरलोढिंग वाहनों पर लगाएं रोक :*

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शनिवार को प्रदेश भर के अधिकारियों को विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंडल आयुक्त डी.सुरेश व एडीसी उत्तम सिंह ने बताया कि झज्जर जिला में माइनिंग के तहत ई बिलिंग प्रक्रिया की शुरूआत की गई है और ओवरलोढिंग वाहनों पर रोक लगाने के लिए विशेष टीमों का गठन भी किया गया है।

विडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने अन्य विभिन्न पहलुओं पर भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर डीएसपी रणबीर सिंह, डीएसपी राहुल देव, डीएसपी अशोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply