युवा आबादी तक वित्‍तीय पहुंच: तीन दिन का अंतर्राष्‍ट्रीय क्रॉस क्षेत्रीय सम्‍मेलन

युवा आबादी तक वित्‍तीय पहुंच: तीन दिन का अंतर्राष्‍ट्रीय क्रॉस क्षेत्रीय सम्‍मेलन

नई दिल्ली  –  वित्‍त मंत्रालय युवा आबादी तक वित्‍तीय पहुंच बढ़ाने के बारे में यहां तीन दिन का एक अंतर्राष्‍ट्रीय क्रॉस क्षेत्रीय सम्‍मेलन, 2014 का आयोजन कर रहा है। इसका आयोजन वर्ल्‍ड सेविंग्स रिटेल बैंकिंग इंस्‍टीट्यूट (डब्‍ल्‍यूएसबीआई, ब्रूसेल्‍स) के सहयोग से 28-30 अक्‍टूबर, 2014 तक किया जाएगा। इस सम्‍मेलन का उद्घाटन व्‍यय सचिव श्री आर.पी. वाटल कल यहां करेंगे। बजट डिवीजन (नागपुर स्‍थित मुख्‍यालय और देश भर में 10 क्षेत्रीय केंद्र) से संबद्ध कार्यालय, राष्‍ट्रीय बचत संस्‍थान डब्‍ल्‍यूएसबीआई के साथ इस सम्‍मेलन में सह मेजबानी करेगा।

अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय ने और 1924 में मिलान, ईटली में आयोजित अंतर्राष्‍ट्रीय बचत कांग्रेस के दौरान लिए गए फैसले के अनुसार सार्वजनिक बचत का महत्‍व महसूस किया गया। इसी समय इंटरनेशनल सेविंग्‍स बैंक इंस्‍टीट्यूट अस्तित्‍व में आया जो अब वर्ल्‍ड सेविंग्‍स एंड रिटेल बैंक इंस्‍टीट्यूट के नाम से जाना जाता है। डब्‍ल्‍यूएसबीआई बचत और रि‍टेल बैंकों की शीर्ष संस्‍था है जिसके दुनिया के 78 देशों में 109 सदस्‍य हैं। यह संस्‍थान बचत को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है और विभिन्‍न सम्‍मेलनों, कार्यशालाओं, सेमिनारों का आयोजन करता है, जिनमें सदस्‍य देशों में उपलब्‍ध उत्‍पादों और सेवाओं के बारे में अनुभवों और सूचना का आदान-प्रदान किया जाता है।

क्रॉस क्षेत्रीय सम्‍मेलन जीवन के विभिन्‍न चरणों में युवाओं, उनकी आमदनी और बचत जरूरतों और युवाओं को बचत के लिए प्रेरित करने में वित्‍तीय शिक्षा की भूमिका को परिभाषित करेगा।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply