- August 30, 2015
युगाण्डा में मानव तस्कर : पांच उत्तराखण्ड के नागरिक स्वदेश वापस
उतराखंड – युगाण्डा में मानव तस्करों के द्वारा प्रताड़ित किये जा रहे उत्तराखण्ड के नौ नागरिको में से पहले दो नागरिकों के बाद आज तीन और नागरिकों को भारतीय विदेश मंत्रालय के माध्यम से मुम्बई पहुंचाया जायेगा। इन्हे मिलाकर अब तक कुल पांच उत्तराखण्ड के नागरिको को बचाया जा सका है।
मुम्बई तक आने के बाद इन नागरिकों को उत्तराखण्ड तक सकुशल पहुंचाने का जिम्मा मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड मुम्बई और दिल्ली स्थित गढ़वाल व कुमांऊ विकास मण्डल कार्यालय के अधिकारियों को सौंपा है। मुम्बई एयर पोर्ट से इन नागरिकों को उत्तराखण्ड पहुंचाने का समस्त खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य वासियों की सकुशल वापसी कराने पर विदेश मंत्रालय का आभार व्यक्त किया।