- July 20, 2016
यमराजस्थान में एक लाख जिंदा मगर पेंशनधारी मृत घोषित
भीलवाड़ा। राजस्थान सरकार ने राज्य के तीन लाख बुजर्ग महिलाओं और विकलागों को मृत मानकर पेंशन बंद कर दी। लेकिन इनमें से एक लाख जिंदा है, जिनमें से 60 हजार महिलाएं है।
पिछले दस महीने से लोग सरकारी दफ्तरों में खुद के जिंदा होने का सबूत देकर पेंशन मांग रहे हैं, लेकिन फाइल पर उनके मृत घोषित होने के कारण, सरकार उन्हें जिंदा मानने को तैयार नहीं, ये पेंशन सामाजिक सुरक्षा के तहत दी जा रही थी।
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सुवाणा पंचायत समिति के मण्डपिया गांव की मांगी देवी उम्र के शतक से महज चार साल पीछे है, पिछले सात महीने से वे बेहद परेशान है क्योंकि गुजारा करने के लिए मिलने सरकार की पांच सौ रुपए महीने की पेंशन नहीं मिल रही है, वह पंचायत से लेकर जिला कलेक्टर के दफ्तर काट आई, मगर उनके बैंक आफ बड़ौदा के इस बैंक खाते में सात महीने से पेंशन की एंट्री ही नहीं हुई।
मांगी बाई (पीड़ित पेंशन धारी) ने बताया कि “अफसरों ने कहा कि तुमारी मौत हो चुकी है, सरकारी रिकॉर्ड तुम जिंदा नहीं हो इसलिए पेंशन बंद कर दी,अब पेंशन नहीं मिलेगी लेकिन मेंने कहा मैं तो जिंदा हूं”