• September 4, 2018

मौसमी की डिलीवरी पर 9000 रुपये का खर्च -अस्पताल को देय– – आयुष्मान भारत

मौसमी की डिलीवरी पर 9000 रुपये का खर्च -अस्पताल को देय– – आयुष्मान भारत

करनाल——— केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित होगी। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को स्वास्थ्य की जांच के लिए अब पैसों की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा बल्कि इस योजना के तहत पात्र व्यक्ति का 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा और पात्र परिवार के 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य खर्च इस योजना के तहत मुफ्त किया जाएगा। इसकी शुरूआत 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है। हरियाणा में केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ मिलना आरंभ हो गया है।

करनाल की नवजात बेटी करिश्मा को सबसे पहले इस योजना में लाभ मिला है। इस बेटी का जन्म करनाल के सामान्य अस्पताल में आप्रेशन से 17 अगस्त को हुआ था। इससे पहले इंद्री के गांव घीसरपुरी गांव के रहने वाले इस परिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत रजिस्ट्रर्ड किया गया।

नवजात की माता मौसमी से उनके घर पर जाकर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि उसे सरकार की आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। जब नवजात बच्चा पैदा हुआ तो स्वास्थ्य टीम द्वारा महिला को बताया गया कि सरकार की योजना के अनुसार आपका दवाईयां सहित जो भी खर्च होगा वह मुफ्त में होगा।

नवजात की मां मौसमी की डिलीवरी पर 9000 रुपये का खर्च आया है जिसकी अदायगी इस पॉयलट प्रोजैक्ट योजना के तहत मुख्यालय द्वारा सामान्य नागरिक अस्पताल को की गई। इससे करनाल की करिश्मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की प्रथम लाभार्थी बनी।

नवजात की मां मौसमी ने बताया कि वह गरीब परिवार से संबंध रखती है, उनका पति अमित मजदूरी करता है, उन्हें इस बात की चिंता थी कि डिलीवरी में कोई दिक्कत न हो जाए, क्योंकि उनके पास पैसे भी नहीं थे।

जैसे ही उन्हें पता चला कि उनका नाम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना में रजिस्ट्रर्ड है और इस योजना के तहत उनको कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा इसका सारा खर्च सरकार वहन करेगी। सरकार की यह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित होगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया।

उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर कन्या ने जन्म लिया है और वह कन्या के जन्म से बहुत खुश है।

Related post

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…
बिहार समाज कल्याण  मंत्री   माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं  सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन.…

Leave a Reply