• June 30, 2019

मौत का सिलसिला— चमकी बुखार के बाद डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा

मौत का सिलसिला— चमकी बुखार के बाद डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा

बिहार में चमकी बुखार यानी एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम ने अब तक 174 से अधिक बच्चों की जान ले ली है. हालांकि ये बीमारी वास्तव में है क्या? इसको लेकर अब तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. अब इसे अज्ञात बीमारी के नाम से पुकारा जाने लगा है.

मौत का सिलसिला पूरी तरह थमा नहीं है, इसके बीच ही अब डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी का खतरा मंडराने लगा है. हालांकि चमकी बुखार में हुई लापरवाही से सबक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पूर्व तैयारी शुरू कर दी है.

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश

हालांकि चमकी बुखार से हुई मौतों के बाद बिहार का स्वास्थ्य विभाग डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर सजग हो गया है. जानकारी के अनुसार इन बीमारियों को लेकर सभी सदर अस्पतालों में पांच-पांच बेड के विशेष डेंगू वॉर्ड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

जुलाई ‘एंटी डेंगू मंथ’

राज्य स्वास्थ्य समिति ने जुलाई को ‘ऐंटी डेंगू मंथ’ के रूप में मनाने के निर्देश जिलों को जारी किए हैं. सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों को भी डेंगू से निपटने के लिए डेंगू जांच किट एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही मेडिकल, पैरामेडिकल और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को जागरूक करने को कहा गया है.

10 जिलों में ज्यादा असर

गौरतलब है कि बरसात के दिनों में राज्य में बीते साल डेंगू और चिकनगुनिया के मामले सामने आए थे. राज्य स्वास्थ्य समिति के मुताबिक, पटना, नालंदा, सीवान, मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और गया जिलों में पिछले वर्ष डेंगू के सबसे अधिक मरीज मिले थे. इस कारण इन जिलों में जुलाई से अक्टूबर तक डेंगू को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply