मोदी सरकार के 1 साल : मथुरा में हिसाब – किताब:: घोटाले बंद हुए कि नहीं हुए – प्रधानमंत्री मोदी

मोदी सरकार के 1 साल : मथुरा में हिसाब – किताब::  घोटाले बंद हुए कि नहीं हुए – प्रधानमंत्री मोदी

नेता चुने जाने के बाद संसद में मैंने कहा था, यह सरकार गरीबों की सरकार है।

* आज जो चमत्कार दिख रहा है वो जनता की उमंग की वजह से है।

* 125 करोड़ लोगों को 365 दिन का हिसाब देने आया हूं।1

* एक साल पहले हमने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई।

* श्रीकृष्ण का संदेश है कर्म करते रहे, निरंतर कर्म करते रहो, उपाध्याय जी का संदेश था, चलते रहो, रूको नहीं।

* मथुरा के कण-कण में श्रीकृष्ण विराजमान हैं।

> एक साल में परिवारवाद की राजनीति खत्म हो गई:
> एक साल में बुरे दिन चले गए
> घोटाले बंद हुए कि नहीं हुए
> जनता बताए बुरे दिन गए कि नहीं गए:
> यूपीए कार्यकाल देश के लिए बुरे दिन थे
> यूपीए के कार्यकाल में रोज भ्रष्टाचार सामने आता था:
> यूपीए सरकार के कार्यकाल में आए दिन घोटाला सामने आता था:
> अगर आपने यह सरकार नहीं चुनी होती तो परिवर्तन नहीं अाया होता:
> गांधी, लोहिया और दीनदयाल के चिंतन में गरीबों की बात है
> ये सरकार गरीबों के कल्याण के लिए है:
> यह सरकार गरीबों की सरकार है:

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply