मोदी सरकार के 1 साल : मथुरा में हिसाब – किताब:: घोटाले बंद हुए कि नहीं हुए – प्रधानमंत्री मोदी

मोदी सरकार के 1 साल : मथुरा में हिसाब – किताब::  घोटाले बंद हुए कि नहीं हुए – प्रधानमंत्री मोदी

नेता चुने जाने के बाद संसद में मैंने कहा था, यह सरकार गरीबों की सरकार है।

* आज जो चमत्कार दिख रहा है वो जनता की उमंग की वजह से है।

* 125 करोड़ लोगों को 365 दिन का हिसाब देने आया हूं।1

* एक साल पहले हमने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई।

* श्रीकृष्ण का संदेश है कर्म करते रहे, निरंतर कर्म करते रहो, उपाध्याय जी का संदेश था, चलते रहो, रूको नहीं।

* मथुरा के कण-कण में श्रीकृष्ण विराजमान हैं।

> एक साल में परिवारवाद की राजनीति खत्म हो गई:
> एक साल में बुरे दिन चले गए
> घोटाले बंद हुए कि नहीं हुए
> जनता बताए बुरे दिन गए कि नहीं गए:
> यूपीए कार्यकाल देश के लिए बुरे दिन थे
> यूपीए के कार्यकाल में रोज भ्रष्टाचार सामने आता था:
> यूपीए सरकार के कार्यकाल में आए दिन घोटाला सामने आता था:
> अगर आपने यह सरकार नहीं चुनी होती तो परिवर्तन नहीं अाया होता:
> गांधी, लोहिया और दीनदयाल के चिंतन में गरीबों की बात है
> ये सरकार गरीबों के कल्याण के लिए है:
> यह सरकार गरीबों की सरकार है:

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply