- April 25, 2019
मोदी जी प्लास्टिक के केरीबेग की तरह — विधायक रामलाल मीणा
प्रतापगढ़—— प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने लोकसभा प्रत्याशी गोपाल सिंह जी शेखावत के समर्थन में और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए किया सघन जनसंपर्क विधायक मीणा सुबह से लेकर देर शाम तक कर रहे हैं.
कड़ी मेहनत आज विधायक मीणा ने देवगढ़, नकोर, चिकलाड, देवपुरा, ग्यासपुर मैं किया सघन जनसंपर्क कांग्रेस जिला प्रवक्ता व विधायक प्रवक्ता मोहित भावसार ने बताया कि विधायक मीणा लोकसभा चुनाव को लेकर कर रहे हैं कड़ी मेहनत जनसंपर्क दौरे के दौरान विधायक मीणा के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य सुरेंद्र जी चंडालिया शक्ति सिंह जी शेखावत सहित ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी गण और कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे जनसंपर्क दौरे के दौरान प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने ग्राम पंचायत देवगढ़ में कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस जरूरी है.
मोदी जी लोकतंत्र और आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं मोदी जी धीरे धीरे लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं अब सही समय है लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी कांग्रेस को वोट करें विधायक मीणा ने ग्राम पंचायत चिकलाड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 5 वर्षों में मोदी जी यदि कोई काम करते हैं तो हिंदुस्तान की बात करते मगर आपने दिखाने के लिए कोई काम नहीं है इसलिए चुनाव के समय में पाकिस्तान की याद आ रही है.
कभी चीन की याद आ रही है लाखों रुपए का सूट पहनकर विदेश में घूमने के अलावा कोई काम नहीं कर पाए मोदी जी अब चुनाव आ गए हैं मुद्दों को भटकाने के लिए शरद और मेरे देश की सैनिक की बात करते हैं यदि सैनिकों की इतनी फिक्र होती तो पठानकोट के बाद उरी और पुलगांव जैसे अटैक नहीं होते हैं.
देश के सैनिकों के ऊपर हमले केवल मोदी राज में हुए हैं ग्राम पंचायत देवपुरा में सभा को संबोधित करते हुए विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि 10लाख का सूट पहने वाले मोदी जी बताएं 15 लाख कहां है 5 साल में किसी गरीब आदिवासी भाई को एक भी वन अधिकार पट्टा नहीं मिला है क्या अंबानी और अडानी को अरबों रुपए की जमीनों मुफ्त में बांट दी इसलिए अब मोदी मोदी नहीं करना है और सिर्फ कांग्रेस को वोट देकर देश की गरीब बेरोजगार किसानों की हितैषी कांग्रेस पार्टी को वोट देकर जनता की सरकार बनाना है ग्राम पंचायत नकोर में जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक मीणा ने कहा कि मोदी जी प्लास्टिक कैरी बैग की तरह है जिनसे हिंदुस्तान की माटी बंजर हो रही है.
प्लास्टिक एक ही बार उपयोग होता है वर्षों से कांग्रेस ने अपने खून पसीने से इस हिंदुस्तान की माटी को उपजाऊ बनाया है जिसको मोदी जी ने नफरत की राजनीति करके बंजर बना दिया है अब प्लास्टिक कैरीबैग की तरह मोदी जी की नफरत की राजनीति को भी प्रतिबंधित करने की आवश्यकता है मोदी जी देश में सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी कर देश की जनता को बहला कर वोट हासिल करना चाहते हैं लेकिन अब देश की जनता समझ चुकी है.
कभी भी केंद्र की भाजपा पार्टी को भूलकर वोट नहीं करेगी देश का युवा अब समझ चुका है कि केंद्र की भाजपा सरकार जुमलेबाज पार्टी की सरकार है जो कभी देश के युवाओं का हित नहीं चाहती है और अभी तो क्षेत्र के सांसद ने भी कोई विकास कार्य नहीं करवाया है उनके द्वारा ली गई गोद पंचायतें भी आदर्श पंचायत नहीं बन पाई है वह भी अभी गोद की गोद में ही है.
इन 5 सालों में क्षेत्र के सांसद महोदय ने सिर्फ और सिर्फ खुद का विकास किया है। इसलिए हमें गरीबों युवाओं बेरोजगारों किसानों आदिवासियों की हितेषी कांग्रेस पार्टी को और क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी गोपाल सिंह जी शेखावत को वोट देकर मजबूत बनाना है ।