• March 8, 2017

मोदी का पुतला फूंका –महँगाई की मार में बीजेपी के मंत्री-विधायक पाकेटमार –इनेलो महासचिव सजंय दलाल

मोदी का पुतला फूंका –महँगाई की मार में बीजेपी के मंत्री-विधायक  पाकेटमार –इनेलो महासचिव सजंय दलाल

बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)—-बहादुरगढ़ शहर में बुधवार को रोहतक रोड़ इनेलो पार्टी के कार्यालय बस स्टेंड मेन रोड़ पर इनेलो कार्यकर्ताओ का बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक महँगाई के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन।

इनेलो जिला प्रधान महासचिव संजय दलाल के नेतृत्व में आज पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग हुई जिसमें इनेलो नेता संजय दलाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जबसे देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से ही देश में महंगाई चरम सीमा पर है जो नरेंद्र मोदी चुनाव से पहले देश के अंदर महंगाई कम करने का वायदा करके आए थे वह प्रधानमंत्री महंगाई रोकने में पूरी तरह से फेल हुए हैं। 1

इनेलो नेता ने कहा कि पिछले 2 महीने में एलपीजी गैस के दाम 271 रुपए बढ़ गए हैं जो प्रधानमंत्री देश की जनता के सामने झूठ बोलकर सरकार बनाने में कामयाब हुए वह पूरी तरह से महंगाई रोकने में फेल हुए हैं आज देश की जनता त्राहि -त्राहि कर रही है और प्रधानमंत्री जी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए इनैलो नेता धर्मवीर फौजी ने कहां की आज एलपीजी गैस 750 रुपए पर सिलेंडर हो गई है और बीजेपी के लोग अच्छे दिन आने की बात कर रहे हैं बैठक के बाद इनेलो कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर एलपीजी सिलेंडर हाथों में लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया।

इस मौके पर इनेलो व्यापार सेल के हलकाध्यक्ष चांद माजरा, इनेलो जिला सचिव उधम सिंह दलाल, प्रदेश महासचिव प्रोफेसर चरण सिंह, हल्का सचिव रामकुमार फोगाट, रोहताश दलाल, कुलदीप राठी,सचिन दूहन, विक्की लुहारहेड़ी, सुरेश फौजी, राजेश पुनिया, सोनू राठी, अनिल पासवान, कृष्ण दलाल, प्रवीण पूनिया,विनोद, राम अरोड़ा, संजीव सैनी, अजीत राठी, लोकेश राठी, जसवीर बामडौली, सौरव मान,अरुण शेरावत चौधरी, दिलबाग सिंह, सीमा छिकारा,अजय दलाल, मोहित, परिवेश, अजय, रोहित शर्मा,संदीप अहलावत आदि मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply