• September 17, 2016

मोदी एप डाऊनलोड- देश में विकासात्मक बदलाव : कौशिक

मोदी एप डाऊनलोड- देश में विकासात्मक बदलाव : कौशिक

बहादुरगढ़, 17 सितंबर स्थानीय विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज पूरे देश में विकासात्मक बदलाव नजर आ रहा है। विधायक श्री कौशिक ने क्षेत्र की जनता को देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी के 67वें जन्म दिवस पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन के साथ मिलकर मोदी एप डाउनलोड करवाकर सीधा श्री मोदी से जोड़ा। उन्होंने कहा कि दूरदृष्टि सोच के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी देश की जनता से सीधा जुड़ाव करते हुए जनविकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 17-mla-bhg

शनिवार को शहर के माडल टाउन नजदीक गली नबंर 4 हाई स्कूल के गेट के सामने भाजयुमो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक नरेश कौशिक बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल ने की।

विधायक कौशिक ने कहा कि पूरे देश में सकारात्मक परिवर्तन आमजन को नजर आ रहा है और देश के विकास में जनभावनाओं के अनुरूप सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के अंतिम व्यक्ति तक को किस प्रकार सरकार के माध्यम से लाभ पहुंचाया जाए इसके लिए सुनियोजित ढंग से विकास का प्रारूप तैयार करते हुए जनहितकारी योजनाओं को लागू कर रही है।

उन्होंने बताया कि संगठित भावना के साथ सबका साथ-सबका विकास की विचारधारा के साथ पूरे देश में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से स्मार्ट फोन के जरिए आमजन सीधे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल ने भी विचार रखे।

श्री उत्तम क्षमावाणी महापर्व – – सितंबर पर्युषण पर्व की समाप्ति पर श्री उत्तम क्षमावाणी महापर्व व वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन शनिवार को शहर के दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में हुआ।

महोत्सव में स्थानीय विधायक नरेश कौशिक बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। विधायक कौशिक ने आयोजित महापर्व पर कहा कि सर्वधर्म समभाव की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए आज यहां पर क्षमावाणी महापर्व का आयोजन किया गया जिसके लिए सकल जैन समाज को वे शुभकामनाएं देते हैं। जैन समाज के प्रतिनिधियों की ओर से मुख्यातिथि विधायक कौशिक का अभिनंदन किया गया।

विधायक ने कहा कि क्षमा सबसे सुन्दर शब्द है चूंकि क्षमा केवल वीर ही कर सकते हैं और क्षमा से ही दुनिया में शांति और अहिंसा स्थापित हो सकती है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति स्वयं को जीत ले वही महावीर है। दुनिया के कल्याण और इसे उत्तम तरीके से संचालित करने के लिये भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो समाज के लिए सार्थक है।

उन्होंने उपस्थित समाज के लोगों का आह्वान किया कि वे समाज में क्षमा के गुण का विस्तार करने में हर संभव सहयोग दें। केवल क्षमा का गुण ही दुनिया को विनाश के रास्ते पर जाने से रोकेगा। उन्होंने कहा कि सभी को भगवान महावीर जी के आदर्शों पर चलते हुए समाज हित में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने बताया कि मनुष्य में अहंकार ही हिंसा की जड़ है क्योंकि अहंकार नष्ट होता है क्षमा से। उन्होंने कहा कि करुणा भाव से कार्य करते हुए सभी को मिलजुल कर आगे बढऩा है।

इस मौके पर जैन मंदिर कार्यकारिणी प्रधान राकेश जैन, नरेंद्र जैन, सुमेर चंद जैन, राजेश जैन, तरसेम जैन, संजय, अरविंद जैन, सौरभ जैन, आदेश, बिजेंद्र, पवन जैन, कमलेश जैन, सुदर्शन जैन, अशोक गुप्ता व कैप्टन बलवान खत्री सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply