- September 18, 2019
मोतिहारी शेल्टर होम के युवती की मौत मोतिहारी सदर अस्पताल में
मोतिहारी——–बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में मोतिहारी शेल्टर होम इलाज के लिए लाई गई एक युवती की मौत मोतिहारी सदर अस्पताल में हो गई है. मृतका पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन की रहने वाली बताई जाती है.
बताया जाता है कि लड़की की तबीयत खराब होने के कारण पिछले 16 सितंबर को उसे मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. बुधवार को इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. परिजनों के इनकार के बाद अब शव का अंतिम संस्कार भी शेल्टर होम की ओर से किया जाएगा.
कोर्ट ने दिया था शेल्टर होम भेजने का आदेश
जानकारी के मुताबिक, मृतका ने नाबालिग रहते हुए प्रेम विवाह कर लिया था, जो परिजनों को स्वीकार नहीं हुआ और मामला कोर्ट में पहुंचा. नाबालिग साबित होने पर कोर्ट ने उसे पति से अलग कर शेल्टर होम भेज दिया था. बाद में 11 सितंबर 2018 को लड़की को मोतिहारी के शेल्टर होम में लाकर शिफ्ट किया गया था.
शेल्टर होम से मुक्त करवाई गई लड़की के साथ गैंगरेप
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम से मुक्त करवाई गई लड़की को अगवा कर पश्चिमी चंपारण के बेतिया में चार लोगों द्वारा गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बेतिया नगर थाने में दर्ज शिकायत में लड़की ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब वो अपने एक रिश्तेदार के घर जा रही थी, उसी वक्त चार लोग उसे जबरन अपनी गाड़ी के अंदर ले गए. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ चलती गाड़ी में रेप किया गया. सभी आरोपी अपने चेहरे ढके हुए थे. हालांकि, गाड़ी में दो लोगों के चेहरे से नकाब उतर गया, जिससे उसने दोनों को पहचान लिया, जो भाई थे. पीड़िता के मुताबिक, सभी युवक एक ही परिवार के हैं.