• September 4, 2018

मोटर वाहन दुर्घटना दावा –2 करोड़ 11 लाख 56 हजार का मुआवजे का आदेश

मोटर वाहन दुर्घटना दावा –2 करोड़ 11 लाख 56 हजार का मुआवजे का आदेश

प्रतापगढ़—–मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण-न्यायाधीश रेखा राठौड़ ने आज एक दुर्घटना के प्रतिफल स्वरूप मुआवजा राशि दिलाये जाने के अहम मामलें में फैसला सुनाते हुए दुर्घटना के पीड़ित परिवारजन को 2 करोड़ 11 लाख 56 हजार की मुआवजा राशि दिलाये जाने का आदेश पारित किया।

आगे मिली जानकारी के अनुसार पूुर्व विधायक उदयलाल आंजना के पुत्र हरीश आंजना की 22.11.2009 को अपनी इनोवा कार से भोपाल जाने वाले रास्ते में देवास के पास टवेरा कार चालक ने तेजगति लापरवाही गफलत से टक्कर मारी और इस दुर्घटना में हरीश आंजना की मृत्यू हो गई थी।

मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायाधीश-रेखा राठौड़ ने दोनों पक्षों की ओर की गई बहस गुणावगुण को सुनते हुए अहम फैसला सुनाते हुए दुर्घटना में पीड़ित पक्ष के पक्ष में 2 करोड़ 11 लाख 56 हजार की मुआवजा राशि दिलाने का आदेश पारित किया।

मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण में मृतक हरीश आंजना की ओर से बीना आंजना एवं पिता उदयलाल आंजना की ओर से अभिभाषक अशोक कटलाना एवं अजय कुमार पिछौलिया एवं नेशनल इंश्योरेन्स कम्पनी लि.की ओर से अभिभाषक सिद्धार्थ मोदी ने पैरवी की।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply