• July 23, 2016

मैडल प्रदान करने हेतु योजना घोषित:- केन्द्रीय गृह मंत्रालय

मैडल प्रदान करने हेतु  योजना घोषित:- केन्द्रीय गृह मंत्रालय

जयपुर—————-  वर्ष 2015 में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया द्वारा राज्य पुलिस संगठनों, केन्द्र शासित प्रदेशों एवं केन्द्रीय पुलिस संगठनों के प्रशिक्षण संस्थानों के उत्कृष्ट प्रशिक्षकों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय का मैडल प्रदान करने हेतु  योजना घोषित की गई।1

उक्त योजना के अन्तर्गत विचारण वर्ष की एक अप्रैल को प्रशिक्षण संस्थान में लगातार 2 वर्ष तथा कुल 3 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले इनडोर, आउटडोर प्रशिक्षकों तथा अन्य श्रेणी में प्रशिक्षण व्यवस्थाओं को संचालन करने वाले पुलिस अधिकारियों को मैडल के लिए पात्र माना गया।

पात्र कर्मियों में से संस्था स्तर तथा राज्य स्तर पर चयन कमेटियों द्वारा निर्धारित मानक प्रक्रिया से मूल्यांकन किया जाकर चयन किया गया। इस योजना के अन्तर्गत राजस्थान राज्य के लिए इनडोर प्रशिक्षकों के लिए 2, आउटडोर प्रशिक्षकों के लिए 2 व अन्य श्रेणी के लिए 1 मैडल कुल 5 मैडल निर्धारित किये गये।

राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव दासोत ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिनांक 21.07.2016 को वर्ष 2014-15 के लिए पदक विजेता के नामों की घोषणा की गई है, जिसके अनुसार राजस्थान राज्य के लिए निर्धारित कोटे के अन्तर्गत 5 पदक प्रदान किए गये है।Veena

उक्त मैडल के साथ प्रत्येक पदक विजेता को केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र एवं 25,000 रुपयें की नगद राशि भी प्रदान की जाती है। राजस्थान पुलिस अकादमी, में पदस्थापित सुश्री वीणा शास्त्री तत्कालीन निरीक्षक एवं श्री धीरज वर्मा पुलिस निरीक्षक को उत्कृष्ट इनडोर प्रशिक्षक का केन्द्रीय गृह मंत्री मैडल प्रदान किया गया है।

उत्कृष्ट आउटडोर प्रशिक्षक का मैडल श्री रूपसिंह कम्पनी कमाण्डर, पीटीएस जोधपुर व श्री साजिद अहमद हैड कानि. 09 आरपीटीसी जोधपुर को प्रदान किया गया है। अन्य श्रेणी में श्री महेन्द्र सिंह कानि. 16 पीटीएस जोधपुर को केन्द्रीय गृह मंत्री मैडल प्रदान किया गया है।

पुलिस महानिदेशक, राजस्थान श्री मनोज भट्ट तथा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (प्रशिक्षण) श्री नन्द किशोर ने मैडल विजेताओं को बधाई दी है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply