• October 16, 2018

” मैं औऱ मेरा परिवार ” प्रतियोगिता का आयोजन

” मैं औऱ मेरा परिवार ”  प्रतियोगिता का आयोजन

झज्जर———न्यूटन उच्च विद्यालय में ‘मैं औऱ मेरा परिवार परिचय प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता प्री नर्सरी से दूसरी कक्षा तक कक्षानुसार संपन्न हुई।


प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय निदेशक अश्वनी खासा, बालेश काद्यान, मनोज भारद्वाज व अलका भारद्वाज, मुख्याध्यापक रोहताश सिंह ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके व माल्यार्पण करके किया। दक्ष व तुषार के एकल नृत्य ने सबका मन मोह लिया। सोना व सोनाली ने अपने नृत्य से वातावरण मोहक बना दिया। सृष्टी और जानवी ने मधुर कविताएँ सुनाई व दूसरी कक्षा के बच्चों ने एक्सन सोंग प्रस्तुत किया।

मुख्याध्यापक ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों को अपना और अपने परिवार का परिचय देना आता है और किसी भी परिस्थिति में यह बच्चे कि लिए श्रेष्ठ सिद्ध हो सकता है। पाँचवीं कक्षा की लड़कियों ने मधुर स्वर में माँ सरस्वती की वंदना की।

इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों व प्रतिभागी बच्चों को निदेशक महोदय ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मैं औऱ मेरा परिवार परिचय प्रतियोगिता में प्री-नर्सरी से नवदीप ने प्रथम, जतिन द्वितीय व अनुज ने तृतीय, के0 जी0 कक्षा से आरूष ने प्रथम, कशिका ने द्वितीय व आर्यन ने तृतीय, पहली कक्षा से आरव ने प्रथम, दक्षा ने द्वितीय व हर्षित ने तृतीय, दूसरी कक्षा से डिंपी ने प्रथम, भव्य ने द्वितीय व आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply