मैं इंडिया टुडे ग्रुप को धन्यवाद देता हूॅ –इस तरह मीडिया की तरफ से किया गया काम का सकारात्मक प्रभाव पड़ता है—मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार

मैं इंडिया टुडे ग्रुप को धन्यवाद देता हूॅ –इस तरह मीडिया की तरफ से किया गया काम का सकारात्मक प्रभाव पड़ता है—मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार

पटना——— मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार होटल मौर्या में इंडिया टुडे द्वारा आयोजित ‘स्टेट आॅफ द स्टेट बिहार काॅन्क्लेव 2018 में शामिल हुये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सबसे पहले मैं इंडिया टुडे ग्रुप को धन्यवाद देता हूॅ कि बिहार में विभिन्न कैटेगरी में राज्य के जिलों का आकलन किया गया है और उन्हें उनके प्रदर्षन के लिये पुरस्कृत भी किया है। इस तरह मीडिया की तरफ से किया गया काम का सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवंबर 2005 में सत्ता में आने के बाद वर्ष 2006 में जब सर्वेक्षण करवाया तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने जाने वाले मरीजों की संख्या 39 थी और अभी इसकी संख्या बढ़कर 11 हजार की संख्या तक पहुंच गई है। इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी कई काम किए गए हैं सड़कों का निर्माण न सिर्फ शहरों में किया गया बल्कि गांवों के साथ-साथ टोलों में भी किया जा रहा है और उसके लिए मेंटेनेंस पॉलिसी बनायी गई है। राज्य के किसी कोने से पटना छह घंटे में पहुंचने के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है और 5 घंटे में पहुंचने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, प्लस टू विद्यालय का निर्माण भी कराया गया। वर्ष 2005 में सत्ता में आने के बाद जब सर्वे कराया गया तो पता चला कि साढ़े बारह प्रतिशत बच्चे स्कूलों से बाहर हैं। सरकार ने कोशिश करके बच्चों को स्कूलों तक पहुंचाने का काम किया और अब उनकी संख्या घटकर एक प्रतिशत से भी कम हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य का जी0ई0आर0 (ग्रॉस इनरॉलमेंट रेट) 13.9 प्रतिशत है।

उच्च शिक्षा में राज्य के छात्र बेहतर पढ़ाई कर सकें इसके लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चलाई गई, जो बच्चे गरीबी के कारण 12वीं के बाद पढ़ाई नहीं कर पाते थे वे इसका लाभ उठा पाएंगे। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत 4 प्रतिशत की साधारण ब्याज की दर पर राज्य शिक्षा वित्त निगम के द्वारा 4 लाख रुपए तक की राशि शिक्षा ऋण के रुप में दी जाएगी। एक प्रतिशत ब्याज की दर पर लड़कियों, दिव्यांगों, ट्रांसजेंडरों को यह शिक्षा ऋण एक प्रतिशत ब्याज की दर पर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत युवाओं को दो वर्ष तक 1000 रुपए प्रतिमाह की दर से सहायता भत्ता दी जाएगी और उन्हें कुशल कार्यक्रम की ट्रेनिंग के तहत तीन माह में कम्प्यूटर का ज्ञान, संवाद कौशल एवं व्यवहार कौशल की ट्रेनिंग दी जाएगी। हमारे युवा विनम्र बन सकें, जिससे उन्हें रोजगार प्राप्ति में भी सुविधा हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग विकास के काम में लगे हैं, शहर एवं गांव में अंतर नहीं करते हैं। हम न्याय के साथ विकास के पथ पर बढ़ रहे हैं। जब तक हर इलाके का विकास, हर तबके का विकास नहीं होगा तब तक विकास पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सड़कों से न सिर्फ गांवों को जोड़ा गया है बल्कि टोलों को भी जोड़ा गया है। हर घर तक नल का जल, हर घर तक पक्की गली नाली का निर्माण और राष्ट्रीय योजना के तहत भी चलने वाली हर घर में शौचालय के निर्माण कार्य को मिशन मोड में किया जा रहा है। इस साल के अंत तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य था, जिसे बिजली विभाग ने 25 अक्टूबर 2018 तक यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। अब लोगों के बीच से अंधेरा गायब होने से भूत का डर भी भाग गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका के तहत 8 लाख स्वयं सहायता समूह का निर्माण कराया गया है और 10 लाख स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य है। जीविका दीदियां न सिर्फ अपने परिवार का आमदनी बढ़ा रही हैं बल्कि समाज सुधार के काम में भी लगी हैं। कुछ लोग पीने को अपनी आजादी से जोड़कर देखते हैं, जबकि शराब पीना एवं इसका व्यवसाय करना मौलिक अधिकार नहीं है। शराबबंदी के बाद अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा अपने बेहतर जीवनशैली पर खर्च कर रहे हैं। शराबबंदी से गरीब लोग, महिलाएं एवं बच्चे काफी खुश हैं। परिवार एवं समाज के वातावरण में काफी बदलाव आया है। हम न्याय के साथ विकास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बापू की जयंती का हमलोग 150वां साल मना रहे हैं यह दो वर्षों तक चलेगा। बापू की भूमिका देश की आजादी में बहुत बड़ी थी। उन्होंने कहा था कि यह धरती आपकी जरुरतों को पूरा कर सकती है आपके लालच को नहीं। उन्होंने सात सामाजिक पापों में से दो का जिक्र किया सिद्धांत के बिना राजनीति एवं काम के बिना धन की प्राप्ति।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी क्षेत्रों में काम किया गया है लड़कियों के लिए पोशाक योजना, साइकिल योजना चलायी गई। महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय संस्थाओं में 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया। साथ ही राज्य की सभी सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया। हमलोगों ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के लिए भी कई योजनाएं चलायी है। हमलोग सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रहे हैं हाशिए पर के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं।

विकेंद्रीकृत तरीके से विकास कर लोगों की बुनियादी जरुरतों को पूरा कर रहे हैं। कृषि रोड मैप का निर्माण कर राज्य में उत्पादकता को बढ़ाया गया। यह धान, गेहूं और मक्का में राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया। सोशल वेलफेयर के लिए कई काम किए गए हैं। 21 जनवरी 2017 को शराबबंदी एवं नशामुक्ति के पक्ष में 4 करोड़ लोगों ने मानव श्रृंखला बनायी वहीं 21 जनवरी 2018 को दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के खिलाफ लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर अपना समर्थन जताया। विधवा एवं बुजुर्गों के लिए कई पेंशन स्कीम चलाए जा रहे हैं। केंद्र की योजनाओं एवं राज्य की योजनाओं का बेहतर ढंग से संचालन किया जा रहा है। हमें बिहार की जनता ने जन समर्थन काम करने के लिए दिया है और हम इस काम में लगे हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने “इंडिया टुडे- द स्टेट ऑफ स्टेट बिहार” पत्रिका का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न श्रेणी यथा- षिक्षा, स्वास्थ्य, वाटर एण्ड सैनिटेषन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, लाॅ एण्ड आॅडर, कृषि, इन्डस्ट्री, सर्विसेज, प्रोस्पेरिटी में 20 जिले एवं उनके जिला-धिकारियों को बेस्ट परफाॅर्मंेस करने वाले एवं मोस्ट इंप्रुव्ड जिले के जिलाधिकारियों को पुरस्कृत किया। ओवर ऑल बेस्ट परफार्मेंस करने वाले जिला का पुरस्कार पटना जिले के जिलाधिकारी श्री कुमार रवि, एवं मोस्ट इंप्रुव्ड जिले का पुरस्कार किशनगंज के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार को दिया गया।

कॉन्क्लेव के दौरान पूछे गए प्रश्नों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि एन0डी0ए0 के द्वारा बिहार में प्रशासनिक कार्य का संचानल बेहतर ढ़ंग से किया जा रहा है। सृजन घोटाले के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ही इसे पब्लिक डोमेन में लायी थी और इसकी जांच सी0बी0आई0 कर रही है। हम क्राइम, करप्शन और कम्युनिलिज्म से कभी भी समझौता नहीं करते। किसी गड़बड़ करने वाले को न हम बचाते हैं और न ही हम फंसाते हैं। हमकिसी पर कुछ व्यक्तिगत नहीं बोलते हैं अपने काम के बारे में बातें करते हैं। गांधी जी, लोकनायक जयप्रकाश जी, लोहिया जी, कर्पूरी जी के विचारों की बात करते हैं।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply