• October 17, 2016

मेरी बेटी- मेरा गौरव” अभियान- लड़की के जन्म पर कुंआं पूजन

मेरी बेटी- मेरा गौरव” अभियान- लड़की के जन्म पर कुंआं पूजन

बहादुरगढ़—- (गौरव शर्मा)——- शहर के लाइनपार क्षेत्र वार्ड नंबर 1 में सोमवार को लड़की के जन्म पर पिता अशोक व माता कोमल रानी ने कुंआं पूजन का आयोजन किया।1

इस आयोजन में मुख्यअतिथि के तौर पर वार्ड नंबर 1 पार्षद संदीप मांण्डोठी ने शिरकत की। उन्होंने बेटी के जन्म पर परिवार को बधाई दिया।

पार्षद संदीप ने कहा कि आज बेटा-बेटी का अंतर समाप्त हो रहा है। देश में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नही है। कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरूतियों को समाप्त करने के लिए इसी तरह समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आना चाहिए।

पार्षद संदीप ने ” मेरी बेटी- मेरा गौरव अभियान” के बारे में कहा की इस तरह के अभियान वाकई काबिले तारिफ हैं । आज इस तरह की परिवार के पहल से बेटियां आगे आ रही हैं।

दादी संतोष ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में इसके लिये किसी भी प्रकार की कमी नही रहने दी जाएगी। बेटी साक्षातर लक्ष्मी का रूप है। अपनी पोत्री के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं पड़ोसी, सगे संबधियों ने परिवार को बधाई दी।

इस अवसर पर समाजसेवी गौरव शर्मा, रीना रानी, संतोष, जगमाल सिंह, राजेश, मोन्टी, गीतू, बिमला, राजू, बलजीत, लाला, बिमला, सूरज, बिट्टू, अजय, बन्टी इत्यादि मौजूद रहें।

Related post

विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित”  : सर्वोच्च न्यायालय

विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित” : सर्वोच्च न्यायालय

सर्वोच्च न्यायालय ने विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सुनील कुमार सिंह को बिहार विधान…
पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन घोटाले के सिलसिले में तलब

पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन घोटाले के सिलसिले में तलब

दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन…
ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का सर्वेक्षण  15 अप्रैल, 2025 तक स्थगित

ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का सर्वेक्षण 15 अप्रैल, 2025 तक स्थगित

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का…

Leave a Reply