• December 1, 2014

मेयो कॉलेज का पुरस्कार वितरण समारोह युवा बड़ों का आदर करें और विनम्र रहें – मुख्यमंत्री

मेयो कॉलेज का पुरस्कार वितरण समारोह  युवा बड़ों का आदर करें और विनम्र रहें  – मुख्यमंत्री

जयपुर – मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए कहा कि अब उनका उत्तरदायित्व देश, संसाधन तथा प्रजातांत्रिक संस्कृति तक ही सीमित नहीं है। अब उनका दायित्व समाज और परिवार की ओर बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि वे बड़ों का आदर करें और अपने जीवन में विनम्रता रखें।

श्रीमती राजे रविवार को मेयो कॉलेज, अजमेर के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मेयो कॉलेज छात्रों से यह न्यूनतम अपेक्षा तो रहेगी कि वे अपने जीवन में सभी से अच्छा बर्ताव करेंगे। मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि वे यह याद रखें कि अच्छे शिक्षक, प्रोत्साहन देने वाले अभिभावक और सर्वश्रेष्ठ स्कूल कोई मायने नहीं रखता जब तक कि वे अपने सभी उत्तरदायित्वों का पूरी तरह से निवर्हन नहीं करते।

प्रत्येक छात्र का एक लक्ष्य हासिल करने की इच्छा होती है। यह लक्ष्य सरल भी हो सकता है और मुश्किल भी, लेकिन जो छात्र गृह कार्य करने, अपने कमरे को साफ सुथरा रखने जैसी गतिविधियों को एक स्वयंसेवी के रूप में पूरा करते हैं वे लक्ष्य जरूर प्राप्त करते हैं। छात्रों को अपनी कमजोरी और कमियों को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करना चाहिए। जीवन में बार-बार प्रयास करने से सफलता जरूर मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1875 में इस शिक्षण संस्थान की स्थापना एक विशेष उद्देश्य को लेकर की गई। आज खुशी है कि मेयो कॉलेज में यह उद्देश्य सार्थक होता नजर आ रहा है। उन्होंने ऐसे शिक्षक और संकाय सदस्यों के प्रति भी अपनी कृतज्ञता प्रकट की जिन्होंने मेयो कॉलेज को यह स्वरूप देने में बहुत प्रयास किए। मेयो ने आधुनिकता के युग में अपनी परम्परागत संस्कृति व जड़ों को संजोये रखा है। श्रीमती राजे ने इस मौके पर मेयो कॉलेज की प्रथम गवर्निंग कौंसिल के सदस्य रहे अपने श्वसुर श्री उदयभानु सिंह जी को भी याद किया।

श्रीमती राजे ने मेयो कॉलेेज के बीकानेर पेवेलियन पर रंग बिरंगे साफा पहने स्कूल के छात्र, पूर्व छात्र और अभिभावकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान की संस्कृति का अद्भुत नजारा यहां देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्कूल के 200 से अधिक छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने स्कूल बैण्ड की भी प्रशंसा की और कहा कि राजस्थान दिवस पर भी प्रदेशवासी इस बैण्ड की मधुर ध्वनि का लुत्फ  उठाएंगे।

मेयो कॉलेज गवर्निंग कौंसिल के अध्यक्ष श्री ब्रजराज सिंह, कोटा ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि अब मेयो के नये प्राचार्य लेफ्टिनेंट जनरल श्री सुरेन्द्र कुलकर्णी होंगे। श्री कुलकर्णी मेयो के 1970 बैच के विद्यार्थी रहे हैं। मेयो बॉयज स्कूल के प्राचार्य रिटा. मेजर जनरल कुंवर विजय सिंह ललोतरा ने कहा कि इस शैक्षिक संस्थान का उद्देश्य समाज के सर्वांगीण विकास में योगदान करने वाले नागरिकों का निर्माण करना हैै। उन्होंने बताया कि मेयो संस्थान ने यूनाईटेड अरब अमीरात के आबू धाबी शहर में मेयो स्कूल की एक शाखा प्रारंभ की है, जो कि किसी भी संस्थान द्वारा अन्य देश में खोला गया पहला स्कूल है। उन्होंने विद्यालय की एकेडमिक रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं शैक्षिक उपलब्धियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर प्रथम जिम गिब्सन अवार्ड 1960 बैच के श्री विजय कृष्ण एवं द्वितीय अवार्ड 1976 बैच के श्री मोहनदास वॉरियर को दिया गया।

समारोह में सांसद श्री दुष्यंत सिंह, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, विधायक श्री सुरेश सिंह रावत, श्री भागीरथ चौधरी, संभागीय आयुक्त श्री धर्मेन्द्र भटनागर, पुलिस महानिरीक्षक श्री अमृत कलश, जिला कलक्टर डॉ. आरूषि ए. मलिक, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी सहित अनेक अतिथि मौजूद थे।

—-

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply