• December 23, 2017

मेधावी खिलाडी पुरष्कृत —– सर्वांगीण विकास के लिए खेल बेहद जरूरी —- ग्रोवर

मेधावी खिलाडी पुरष्कृत —– सर्वांगीण विकास के लिए खेल बेहद जरूरी —-   ग्रोवर

झज्जर———- हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर नेे कहा कि बच्चों को महान नागरिक बनाने में माता पिता के बाद शिक्षण संस्थाओं का अहम योगदान होता है,चूंकि बच्चा माता पिता के साथ-साथ बच्चा अध्यापकों की बातें ज्यादा मानता है,ऐसे में शिक्षक बच्चों को संस्कारित शिक्षा प्रदान करें।
1

उन्होंने कहा कि देश सेवा की बात करें तो सेना हर दसवां सैनिक हरियाणा से हैं, शहादत में हमारे सैनिक और भी आगे हैं। ओलंपिक खेल हों, एशियाड खेल हों वहां पर भी हमारे युवा व युवती मैडल जीतकर देश का नाम रोशन करने का काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति बनाकर लागू की।

ओलंपिक व अन्य प्रतियोगिताओं में मैडल जीतने पर धनराशि तय की । इससे खिलाडिय़ों को आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है।

मुख्य अतिथि मनीष ग्रोवर ने विजेता प्रतिभागियों का उत्सवर्धन करते हुए खेलों के क्षेत्र आगे बढते हुए पदक लाने का आह्वान किया।

श्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि जिन विद्यार्थीयो को इन मुकाबलों में इनाम नहीं मिल पाया, ऐसे विद्यार्थी अभी से मेहनत करना शुरू कर दें, सफलता अवश्य मिलेगी।

हमें लक्ष्य निर्धारित करते हुए जीवन में आगे बढना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रोवर ने दोहराया कि बिना लक्ष्य लिए हमारा कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता, उसके लिए कठिन साधना करना अति आवश्यक है।

जीएवी संस्थान के निदेशक प्रदीप कौशिक ने मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री का स्वागत करते हुए संस्थान द्वारा पूरे साल किए जाने वाली गतिविधियों पर विषतार से प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से विद्यार्थियों को बेहतरीन और गुणवत्ता परक शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है। इसके अलावा पाटोदा और आसपास के इलाकों में होने वाले सामाजिक कार्यों में भी संस्थान हर समय मदद के लिये तैयार रहता है।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान,प्राचार्य मनीषा कौशिक, बहुतकनीकी संस्थान के प्राचार्य रविश गर्ग, डिग्री कालेज के प्राचार्य आरएस चौहान,संस्थान की छात्रा रह चुकी वंडर गर्ल जाह्नवी,सतीश देसवाल, रामनिवास सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply