- December 19, 2014
मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेस-1बी का जायजा : सीएमडी
जयपुर- जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि. के सीएमडी श्री निहाल चन्द गोयल ने गुरूवार को छोटी चौपड मेट्रो स्टेशन तथा चांदपोल पर फेज-1बी के तहत चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुए प्रगति की समीक्षा की।
श्री गोयल ने सर्वप्रथम छोटी चौपड क्षेत्र में डी-वॉल के कार्य को देखा, मौके पर मौजूद दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों से डी-वॉल कार्य में उपयोग ली जा रही गे्रबिंग मशीन की कार्य प्रणाली को समझा उसके पश्चात कार्य की गति बढ़ाने हेतु ग्रेबिंग मशीनों की संख्या बढाते हुऐ त्रिपोलिया बाजार की तरफ भी डी-वॉल के कार्य को प्रारम्भ करने हेतु निर्देश प्रदान किये।
इसके पश्चात श्री गोयल ने चांदपोल बाजार के बरामदों मे घूमकर ठेकेदार द्वारा लगाये गये क्रेक मीटर, सेटलमेंट मीटर, टिल्टमीटर आदि का अवलोकन किया तथा ठेकेदार कम्पनी मैसर्स ऐमिल के प्रतिनिधि से उक्त मीटरों के माध्यम से अपने समक्ष रीडिंग प्राप्त की। श्री गोयल ने दुकानदारों से बातचीत कर उनको होनें वाली परेशानीयों के बारें में भी चर्चा की, जिस पर दुकानदारों ने संतुष्टि जाहिर कर कार्य को शीघ्र पूरा करने हेतु निवेदन किया। श्री गोयल बरामदों की छत पर भी गये तथा वहां पर उन्होनें ग्रेबिंग मशीन द्वारा पहुंच रहे कम्पन आदि को जांचने का प्रयास किया तथा स्थिति पर संतोष व्यक्त किया।
मौके पर जेएमआरसी के श्री अखिलेश सक्सैना (परियोजना समन्वय) द्वारा त्रिपोलिया क्षेत्र में पानी की चार इंच पाईप लाईन के शिफ्ट होने सम्बन्धित समस्या हेतु अवगत करवाया गया, श्री गोयल ने संवेदक को निर्देशित कर उक्त समस्या को तुरन्त हल करने हेतु कहा।
श्री गोयल ने तत्पश्चात चांदपोल क्षेत्र में पहुंचकर लॉचिंग शाफ्ट के कार्य को देखा तथा माह जनवरी मेें टीबीएम (टनल बोंरिग मशीन) के लॉचिंग हेतु सम्पूर्ण तैयारीयां पूर्ण करने हुते निर्देशित किया।
श्री गोयल ने ठेकेदार कम्पनी मैसर्स सीईसी, एवं डीएमआरसी के प्रतिनिधियों को मेट्रो फेज-1बी में निर्माण कार्य सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुये त्वरित गति से सम्पादित करने हेतु निर्देशित किया।
अन्त में श्री गोयल ने मेट्रो फेज-1ए के अन्तर्गत निर्माणाधीन भूमिगत चांदपोल स्टेशन का दौरा कर मोके पर मौजूद डीएमआरसी के अधिकारियों को स्टेशन के शेष रहे कार्यो को शीघ्र पूरा करने हेतु निर्देश प्रदान कियें।