- December 8, 2015
मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
कोंडागांव (छ०गढ) —————————–जिला कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार दिनांक 12/12/2015 को प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक जिला प्रशासन एवं रेडक्रास सोसायटी तथा जनसहयोग से जिला चिकित्सालय कोण्डागांव (आर.एन.टी.) में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ के विख्यात विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जनसामान्य को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
चिकित्सकों में सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ त्यागी, ह्नदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश चन्द्रा एवं डॉ. विवेक बिसेन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. त्रिभुवन, डॉ. अनुप श्रीधर, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष निगम, डॉ. अनुज गुप्ता, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. रीतू चौबे, डॉ उत्कर्ष चौबे, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रांकुर पाण्डे, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. अलताफ, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित माखिजा, डॉ. एच.आर.प्रकाश, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज साहू मुख्य हैं।
इस अवसर पर जिले की कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने प्रेस वार्ता करके बताया कि उक्त मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिले में प्रथम बार किया जा रहा हैं। इस वृहद् स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। इसके अनुसार मरीजों एवं उसके परिजनों को लाने ले जाने के लिए वाहन एवं रहने, भोजन आदि की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जायेगी।
शिविर में पंजीयन, चिकित्सकीय जाँच एवं पैथालॉजी जाँच पूर्णतः निःशुल्क रहेगी। और मरीजों को प्रमाण पत्र के साथ औषधियाँ भी निःशुल्क प्रदाय की जायेगी। चूंकि जिले में मलेरिया, त्वचा, आँख संबंधी बीमारियों प्रकोप देखे गए हैं। अतः इसके निदान हेतु अलग-अलग बीमारियों से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर उपचार करेंगें।
मरीजों के आवागमन हेतु प्रत्येक विकासखण्डों में 03-03 बसें एवं अंदरुनी ईलाकों के मरीजों के लाने ले जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग की चिरायु वाहनों का भी उपयोग किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए अधिकारियों, एन.एस.एस के छात्रों तथा स्वास्थ्य विभाग के समस्त अमले को नियुक्त किया गया हैं।
उक्त मेगा शिविर में चिकित्सकों द्वारा सर्पदंश, मलेरिया एवं एड्स रोग से संबंधित परामर्श भी दिया जायेगा। इसके साथ ही उपस्थित मरीजों को मलेरिया से बचाव हेतु मच्छरदानी भी वितरित किए जायेंगें। इस संबंध में सभी संबंधित विभागों को कार्य दायित्व सौंपे गए हैं।
कलेक्टर द्वारा जिले की जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर से लाभान्वित होने की अपील की गई हैं और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया हैं। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जिला, जनपद, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय के सभी जनप्रतिनिधियों एवं सभी सर्व समाज प्रमुखों से अपील की गई हैं कि वे अपने क्षेत्रान्तर्गत के लोगो को स्वास्थ्य शिविर में अधिकाधिक लोगो को स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रेरित करें।