- September 18, 2017
मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर
प्रतापगढ़ 18.09.2017———— राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार माननीय अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ के निर्देशन में समाज के कमजोर वर्गो के मध्य विधिक जागरूकता पैदा करने, उन्हे सरकारी जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का तुरन्त मौके पर लाभ दिलाने के लिये ’मेगा विधिक चेतना एवं जन कल्याणकारी शिविर का आयोजन दिनांक 17.09.2017 को ग्राम मुंगाणा तहसील धरियावद में किया गया है।
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राजेन्द्रसिंह के मुख्य आतिथ्य में अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति धरियावद राजकुमार चैहान, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ विक्रम सांखला, उपखण्ड अधिकारी धरियावद वरसिंह गरासिया, तहसीलदार धरियावद भीमसिंह शक्तावत, समाज कल्याण विभाग से उप निदेशक जे.पी. चांवरिया, बी.डी.ओ. भंवरलाल स्वामी, ब्लाक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धरियावद एस.के. जेन, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी भंवरसिंह खड़वड़, बाल विकास परियोजना अधिकारी धरियावद पंकज द्विवेदी एवं ग्राम पंचायत सरपंच हरीश चन्द्र मीणा के सान्निध्य में मेगा विधिक चेतना शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ।
प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-विक्रम सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में विशेष योग्यजन को ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैसाखियां इत्यादि, वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन योजना व अन्य लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी, विभिन्न विद्यार्थियों को ड्रेस, लेखन सामग्री एवं पाठ्य सामग्री वितरण, गर्भवती एवं गर्भधात्री महिलाओं एवं बालक बालिकाओं को पोषाहार, स्वयं सहायता समुहों को कार्यआदेश का वितरण एवं विद्यार्थियों को छात्रवृत्ती वितरण आदि अनेकों योजनाओं से मौके पर लाभान्वित किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)