• February 5, 2016

‘मेगा आई कैम्प’ का आयोजन : सभी जिलों में आंखों के शिविर -मंत्री श्री अनिल विज

‘मेगा आई कैम्प’ का आयोजन : सभी जिलों में आंखों के शिविर -मंत्री श्री अनिल विज

चंडीगढ़ – हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में ‘मेगा आई कैम्प’ का आयोजन किया जाएगा, इसके तहत प्रदेश के सभी 21 जिलों में आंखों के शिविर लगाये जाएंगे। श्री विज ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित किये जाने वाले इन सभी शिविरों की तिथियों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। इस संबंध में विभाग को सभी जिलों में लगाये जाने वाले शिविरों की तिथिवार सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं।

इस प्रकार के शिविर की सुविधा पहली बार प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही है, जिसमें उत्तम कोटि के लैंस, दवाइयां, अच्छे चस्में, खाना, रहना सहित अन्य सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जिलों में लगाये जाने वाले इन शिविरों का उद्घाटन स्थानीय मंत्री व विधायक द्वारा करवाया जाएगा। इनकी सफलता के लिए स्थानीय स्तर की समाजसेवी संस्थाओं तथा एनजीओ की सहायता भी ली जाएगी।

इन शिविरों का आयोजन सरकारी अस्पतालों में करवाया जाएगा, जिसमें पीजीआई, रोहतक तथा प्रदेशभर के सरकारी एवं निजी संस्थानों में कार्यरत उत्कृष्ट नेत्र रोग विशेषज्ञों की सेवा ली जाएगी। अधिकतर शिविरों को आयोजन रविवार या छुट्टी के दिन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद व्यक्ति इससे लाभ उठा सकें। श्री विज ने कहा कि लोगों की जरूरतों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इस प्रकार का मेगा आई कैंप लगाने का निर्णय लिया है, ताकि लोगों का नेत्र उपचार उनके जिलों में ही अच्छी प्रकार से निःशुल्क करवाया जा सके।

उन्होंने बताया कि यह कार्य अनेक निजी अस्पतालों द्वारा भी किया जाता रहा है, जिसके कारण अनेक बार मरीजों की आंखे खराब हो हुई है। पानीपत व अम्बाला के निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों की बनाई गई आंखें खराब होने के मामले भी सामने आये थे।

निजी अस्पतालों में खराब हुई आंखों को बाद में हरियाणा सरकार ने ही पीजीआई, चंडीगढ़ में ठीक करवाने की पहल थी। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क नेत्र शिविरों का आयोजन करेगा।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply