मेक इन इंडिया: रिसर्जेंट राजस्थान सम्मेलन -मुख्यमंत्री

मेक इन इंडिया: रिसर्जेंट राजस्थान सम्मेलन  -मुख्यमंत्री

जयपुर – मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि जयपुर में आगामी 19-20 नवम्बर को आयोजित होने वाले रिसर्जेंट राजस्थान सम्मेलन के माध्यम से राजस्थान के साथ-साथ देश में विदेशी निवेश की संभावनाओं को गति मिलने के साथ ”मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को भी मजबूती मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से हुई शिष्टाचार भेंट के दौरान यह बात कही।

श्रीमती राजे ने बताया कि राजस्थान में निवेशकों के लिए बहुत अच्छा वातावरण बना है, साथ ही आधारभूत सुविधाओं में भी इजाफा हो रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में प्राकृतिक संसाधनों की प्रचूरता के साथ-साथ कुशल कामगार भी उपलब्ध हंै। राजस्थान सरकार ने औद्योगिक, श्रम और निवेश नीतियों में सकारात्मक परिवर्तनों की देश में सबसे पहले पहल की है, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2014 ने निवेशकों को वित्तीय प्रोत्साहन एवं अनुदान उपलब्ध करवाने के लिए एक आकर्षक मंच प्रदान किया है। इससे विदेशी निवेशकों का आकर्षण राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। हाल ही में जारी की गई नई पर्यटन एवं खनिज नीति के भी निकट भविष्य में सार्थक परिणाम मिलने की उम्मीद है।

श्रीमती राजे ने बताया कि राजस्थान में दिल्ली-मुम्बई फ्रेट कॉरिडोर विकसित होने के बाद निवेशकों को क्षेत्र विशेष में प्राप्त होने वाली सुविधा का लाभ मिलेगा। रेल फ्रेट कॉरीडोर विकसित होने पर बंदरगाहों तक निर्मित उत्पादों की पहुँच आसान हो जायेगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली-मुम्बई फ्रेट कॉरीडोर का करीब 40 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान से गुजरेगा।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय विदेश मंत्री को राजस्थान में विदेशी निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए किए जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में पिछले दिनों करीब 20 देशों के राजदूतों एवं उच्चायुक्तों से उनकी मुलाकात और राउण्ड टेबल सम्मेलन के अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है। इससे राजस्थान में विदेशी निवेश को बढ़ावा तो मिलेगा साथ ही सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, पर्यटन एवं खनिज आदि क्षेत्रों के सम्बंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी और स्वदेशी निवेश की संभावनाओं को मजबूती मिलेगी।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply