• February 12, 2015

मूलभूत सुविधा: निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता -खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री

मूलभूत सुविधा: निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता   -खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री

जयपुर -अलवर जिले के प्रभारी एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री श्री हेमसिंह भडाना ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आमजन की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करें।

श्री भडाना बुधवार को अलवर जिला परिषद के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता  कर रहे थे। बैठक में उन्होंने विभागवार प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा कर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता  को जिले में पेयजल समस्या के स्थायी निराकरण के लिए प्रस्तावित चम्बल पेयजल योजना की सर्वे रिपोर्ट शीघ्र पूर्ण कर राज्य सरकार को प्रस्तुत करने एवं साल भर पर्याप्त पेयजल आपूर्ति हेतु चम्बल के पानी का भण्डारण मंगलासर, जयसमन्द, सीलीसेढ के बांध के साथ हरसौरा, बंधेरी खुर्द बांध को भी कार्य योजना में रखने के निर्देश दिये।

उन्होंने शहर विधायक श्री बनवारी लाल सिंघल के सुझाव पर सिंचाई विभाग के अधीशाषी अभियंता को बारां बीयर से अतिक्रमण और जयसमन्द बांध में अनाधिकृत ट्यूबवेलों एवं सिंचाई विभाग द्वारा चिन्हित अतिक्रमणों को हटवाने के लिये उपखण्ड अधिकारी तथा तहसीलदार अलवर के साथ संयुक्त कार्रवाई कर 15 दिवस में अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा लम्बित पेयजल कनेक्शनों के प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में सन्तोषजनक जवाब नहीं देने पर लताड़ लगाई और कहा कि वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करें तथा विद्युत विभाग से समन्वय कर लम्बित पेयजल के विद्युत कनेक्शनों का निस्तारण 15 दिवस में कराना सुनिश्चित करें।

रामगढ विधायक के सुझाव पर उन्होंने सिंचाई व पंचायतीराज के अधिकार क्षेत्र के बांधो की सिंचाई मरम्मत का कार्य सिंचाई विभाग द्वारा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अलवर ग्रामीण विधायक के सुझाव पर यूआईटी के एसई को निर्माणाधीन मिनी सचिवालय का बकाया कार्य पूर्ण करने के लिये धन की व्यवस्था चिन्हित भूमि के टेण्डर आमंत्रित कर विक्रय का कार्य करने और शेष राशि के लिये राज्य सरकार से बजट उपलब्ध कराने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने बहरोड विधायक के सुझाव पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को शहर में घोडाफेर चौराहे से अंहिसा सर्किल और कटी घाटी से अंहिसा सर्किल तक की सड़क को चौड़ा

करने के कार्य के लिये प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को बहरोड़ विधायक के सुझाव पर निर्देश दिये कि विद्यार्थियों के अध्ययन के समय ग्रामीण क्षेत्रों में सायं काल 7 बजे से रात्रि 10 बजे एवं प्रात: 4 बजे से 6 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों में सिंगल फेस की आपूर्ति सुनिश्चित करें।

उन्होंने किशनगढबास विधायक के सुझाव पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को ट्रांसफार्मर की चोरी की रिपोर्ट दर्ज होते ही नया ट्रासंफार्मर तुरन्त लगवाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में ट्रासंफार्मर जलने पर तुरन्त बदलवाने तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वाइन फ्लू की पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता सीएचसी व पीएचसी स्तर पर भी करने, डोर टू डोर सर्वे कराने, संदिग्ध रोगियों की जांच तुरंत करने के निर्देश दिये। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिये कि विशेष योग्यजनों को ट्राई साईकिल वितरण के लिए आगामी मार्च माह में कैम्प लगवाने, छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करने व उनमें गुणवत्ता पूर्वक भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती रेखा यादव, बहरोड़ विधायक डॉ. जसवन्त यादव, रामगढ़ विधायक श्री ज्ञानदेव आहूजा, किशनगढबास विधायक श्री रामहेत यादव, अलवर शहर विधायक श्री बनवारी लाल सिंघल, अलवर ग्रामीण विधायक श्री जयराम जाटव, तिजारा विधायक श्री मामनसिंह यादव, कठूमर विधायक श्री मंगलराम कोली, बानसूर विधायक श्रीमती शकुन्तला रावत एवं श्री इन्द्रजीत सिंह पाटा, जिले कीे प्रभारी, प्रमुख शासन सचिव उद्योग व एम.डी. रीको श्रीमती वीनू गुप्ता, जिला कलक्टर श्री एम.पी.स्वामी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply